Breaking

मोतिहारी में NH पर पेट्रोल की हुई लूट, महिलाओं से लेकर बच्चों तक ने उठाया मौके का फायदा

मोतिहारी में NH पर पेट्रोल की हुई लूट, महिलाओं से लेकर बच्चों तक ने उठाया मौके का फायदा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

मोतिहारी के रक्सौल में नेपाली टैंकर ने मंगलवार (23 जुलाई) को दुर्घटनाग्रस्त खड़ी एक मालवाहक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टैंकर में सवार ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उधर टैंकर से पेट्रोल का रिसाव होने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने जी भर कर लूटा. भारत नेपाल सीमा हुआ हादसा बताया जाता है कि मोतिहारी के भारत नेपाल सीमा रक्सौल के लक्ष्मीपुर नेशनल हाइवे पर दुर्घटना के बाद तेल की जमकर लूट हुई. कोई गैलन तो कोई बाल्टी और बोतल लेकर तेल लूटने पहुंच गया. पढ़ने वाले विधार्थी भी किताब कॉपी वाला बैग लटकाए रोड पर फेंके गए बोतल में तेल लूट करते दिखे.

 

तेल से भरे नेपाली टैंकर की टक्कर रक्सौल नेशनल हाइवे स्थित खेत के पास हुई थी, जहां तेल लूटने का मंजर देखने लायक था. हर कोई मौके का फायदा उठाने में लगा था.जानकारी के अनुसार जिले के रक्सौल शहर के पहले लक्ष्मीपुर टॉवर चौक के पास नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार नेपाली टैंकर ने पूर्व से घटना में एक खड़ी टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में टैंकर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. साथ ही नेपाली टैंकर में पेट्रोलियम लोड होने के कारण रिसाव होने लगा. पेट्रोल रिसाव होते हुए करीब सौ मीटर से ज्यादा दूरी तक खेत तक जा पहुंचा, जिसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग बाल्टी, गैलन और बोतल ले कर पहुंच गए.

 

पेट्रोल लूट में बच्चे महिला और युवाओं की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. उसे इलाज के लिए रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.रक्सौल थानाध्यक्ष ने क्या कहा? दरअसल दो दिन पहले नेपाली नंबर मालवाहक ट्रक ना 3 ख/7594 का अगला धुरा टूटने से रोड किनारे खड़ा था.

 

वहीं मंगलवार की सुबह नेपाली नंबर टैंकर ना 4 ख/1591 बिहार के बरौनी तेल रिफायनरी से पेट्रोल लेकर तेज रफ्तार में नेपाल जा रहा था. इसी बीच रक्सौल के पहले नेशनल हाइवे लक्ष्मीपुर टॉवर चौक के करीब दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक ट्रक में टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं घटना के बारे में रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना में टैंकर से रिसाव में फैले पेट्रोल से कोई अनहोनी न हो, जिसको लेकर सतर्कता बरती गई है. घटना में नेपाली टैंकर दुर्घटना में नेपाली ड्राइवर घायल का इलाज कराया गया है. ड्राइवर पूरी तरह स्वस्थ है.

 

 

दवा व्यवसायी के कर्मी से लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी के संग्रामपुर थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, अन्य आरोपियों की खोज जारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर भटवलिया में दवा व्यवसायी के कर्मी से हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लूट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि 18 जुलाई की शाम बाइक सावर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।

दरअसल थाना क्षेत्र के भवानीपुर भटवलिया गांव के पास मोतिहारी मेडिसिन ट्रेडर्स के मालिक अजय कुमार सिंह के कर्मी को हथियार दिखाकर 1 लाख 98 हजार नगद और दो कार्टून दवा लूट लिया था इस दौरान अपराधियों ने कर्मी को चाकू मार घायल भी कर दिया था। ऑटो चालक का भी मोबाइल छीन कर फरार हो गया था। घटना के बाद टीम बना कर कार्रवाई की गई। टीम ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार भगताहा टोला निवासी मोतीलाल प्रसाद के बेटे रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया।

वहीं घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए और माल सहित नगदी की रिकवरी के लिए छापेमारी की जा रही है।छापेमारी टीम में एसडीपीओ के साथ संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, पीएसआई किशोर कुमार राय और अन्य पुलिस बल शामिल थे।

यह भी पढ़े

विधानसभा घेराव करने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना: एंटी-पेपर लीक विधेयक विधानसभा से पास

हवन,पूजनादि के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

जमुई में हनी ट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने दो युवकों का किया अपहरण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!