Breaking

लातेहार से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने ऐसे दबोचा

लातेहार से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने ऐसे दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

लातेहार, पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को लातेहार जिले में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने लातेहार जिले के बारियातू थाना में पदस्थापित एएसआई (पुलिस अवर निरीक्षक) धीरेंद्र कुमार सिंह (55 वर्ष) को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.

एसीबी के पदाधिकारी गिरफ्तार पुलिस अवर निरीक्षक से पूछताछ कर रहे हैं.अफीम के केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रुपए एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय पलामू ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञ​प्ति जारी कर जानकारी दी है कि लातेहार के बारियातू थाने में अफीम रखने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में वादी जय कुमार राणा के भतीजे संतोष राणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

कुछ दिनों के बाद पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार द्वारा इसी कांड में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपए की मांग की जा रही थी. वादी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन बारियातू थाने के इस पदा​धिकारी द्वारा बराबर पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था. एसीबी की जांच में सही पाया गया मामला वादी ने आखिरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू में इसकी ​शिकायत की. एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा इस मामले का सत्यापन किया गया. जांच में ये मामला सही पाया गया.

इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू थाना कांड संख्या 06/2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 को दर्ज किया गया. घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट एसीबी के पलामू छापामारी दल ने दंडा​धिकारी एवं दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को 20 हजार रुपए बतौर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एएसआई धीरेंद्र कुमार बिहार के कैमूर जिले के हरिनाथपुर के अहिनौरा गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़े

लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल समेत पांच दोषियों को 5-5 साल की सजा

विधानसभा घेराव करने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना: एंटी-पेपर लीक विधेयक विधानसभा से पास

हवन,पूजनादि के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

जमुई में हनी ट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने दो युवकों का किया अपहरण

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!