भागलपुर पुलिस कपड़ा व्यवसायी से लूटकांड का 6 घंटे में किया खुलासा
तीन बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर में कपड़ा व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने 6 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने कुख्यात रूपेश यादव दो सहयोगियों के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से लूटे गए रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के समीप कपड़ा व्यापारी से हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा सोमवार की देर रात पैसे एवं मोबाइल लूट ली गई थी।
इस संबंध में मधुसुदनपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मामले का उद्वेदन करने के लिए सिटी एसपी के निगरानी में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।
गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 6 घंटे के अंदर घटना का सफल उद्वेदन किया गया। जिसमें कुल तीन अपराधियों को लूटी गई पैसा, दो मोबाइल, तीन देसी कट्टा, एक जिन्दा 13 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। नाथनगर के नूरपुर में हुए डबल मर्डर मामले में रूपेश यादव आरोपी है। वह पुलिस के पकड़ से फरार चल रहा था। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। एसएसपी ने आगे बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को बीस हजार नगद पुरस्कृत किया गया है।
समस्तीपुर में फर्जी टाइगर मोबाइल की जमकर पिटाई
अपने-आप को पुलिसकर्मी बता धौंस दिखा कर रहा था वसूली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमपुर गांव में एक फर्जी टाइगर मोबाइल की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। यह मामला दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर का रहने वाला बताया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार वह पहले नगर थाना में पुलिस वाहन पर चालक का काम करता था। वह खुद को टागइर पुलिस सिपाही बताकर वारिसनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर में किसी व्यक्ति के घर जाकर रुपये मांग रहा था।इस दौरान आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी, जिसका किसी ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसका वीडियो भी वायरल हुआ। बता दें कि वीडियो में दिख रहा शख्स नगर थाना में पुलिस का वाहन चलता है। हालांकि नगर थानाध्यक्ष का बताना है की उक्त युवक को कुछ दिन पहले ही थाना से हटा दिया गया है।
यह भी पढ़े
लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल समेत पांच दोषियों को 5-5 साल की सजा
विधानसभा घेराव करने गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल
बिहार में पेपर लीक पर 10 साल की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना: एंटी-पेपर लीक विधेयक विधानसभा से पास
हवन,पूजनादि के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
जमुई में हनी ट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने दो युवकों का किया अपहरण