इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर : हरपुर एलौथ स्थित औद्योगिक परिसर में मां भगवती इंडस्ट्रीज, प्रो. सत्यनारायण प्रसाद, पिता- झगरू साह पर बिजली चोरी की प्राथमिकी मुसरीघरारी थाने में दर्ज कराई गई है। विद्युत अधीक्षण अभियन्ता एसटीएफ चंद्रशेखर कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियन्ता आनंद कुमार, एसडीओ ग्रामीण अबू खालिद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी तो टोका फंसा का बिजली का उपभोग करते हुए पाया गया।
एसडीओ ग्रामीण अबू खालिद ने बताया कि औद्योगिक परिसर के किनारे से गुजर रहे एलटी तार में टोका फंसा का बिजली सप्लाई अवैध रूप से प्राप्त की जा रही थी। छापेमारी की भनक पाते ही औद्योगिक परिसर का एक व्यक्ति जल्दी से टोका फंसा तार को हटा लिया।
एसडीओ ग्रामीण ने बताया कि औद्योगिक परिसर में सौस बनाया जाता है। पूर्व में 4,92,189 बकाया रखने पर नियमानुसार बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। वहीं अवैध रूप से बिजली उपभोग करने पर 5,67,415 रुपये जुर्मना लगाया गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए जिले में हर जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, किंतु चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले कोई न कोई तरकीब निकाल ले रहे हैं।
यह भी पढ़े
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक
‘नैरंग-ए-तमन्ना ‘ और ‘ तश्ना लबी’ के विमोचन के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
सिधवलिया की खबरें : सदौआ पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज
बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी
विधानसभा में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग