मशरक की खबरें : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन सारण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से सखी वार्ता का आयोजन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय कवलपुरा मे किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन के द्वारा 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इस सप्ताह महिलाओ से संबंधित अधिनियमो के लिये विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किये जा रहे है। सत्र के दौरान जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 एवं गुड टच, बैंड टच समेत माहवारी स्वच्छता इत्यादि पर छात्राओं के साथ वार्ता की गयी।
छात्राओं के द्वारा भी बहुत से प्रश्न संबंधित विषयों पर पूछे गये।श्रीमती मीना सिंह अधिवक्ता ने महिलाओं से जुड़े अधिनियमों के बारे मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रतिनिधि मीना सिंह और कस्तूरबा गाँधी विद्यालय कवलपुरा की वार्डन अलंकार ज्योति को जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मधुमक्खी के हमलें से महिला बेहोश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सोनौली गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने महिला पर हमला कर महिला को बुरी तरह से अचेत कर दिया। महिला सोनौली गांव निवासी अली अकबर साह की 47 वर्षीय पत्नी नूर जहां बेगम हैं। परिजनों ने बताया कि महिला छत पर काम कर रही थी कि घर के बगल में पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ता में बच्चों ने ढेले से मारने पर मधुमक्खियों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला का उपचार किया। वैसे महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े
पौधारोपण के जरिए ही भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सकता है- जिला पदाधिकारी
स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
सिसवन की खबरें : मारपीट के दो आरोपी हुए गिरफ्तार
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत रैली निकाली गई
सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिर
ओसामा के घर किसको अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी बंगाल पुलिस? SP ने बताई एक-एक बात
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला डकैत गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार
ऑटो स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर दोनों राज्यों की पुलिस
रक्सौल की व्यापारी पुत्री को पुलिस ने सीतामढ़ी से किया रेस्क्यू, मानव तस्कर मो. शमशेर खान गिरफ्तार
पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक