बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव अब भी जारी है। इस बार अपराधियों ने बेगूसराय जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही युवक ने दम तोड़ दिया।घटना बलिया थाना क्षेत्र स्थित शिवम गैस एजेंसी के पास की है। देर शाम हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान बड़ी बलिया के वार्ड- 4 निवासी कैलाश महतो के पुत्र नंदू महतो के रूप में हुई है। जो महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।ऑफिस से काम खत्म कर वह अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान शुरू कर दी है। वही इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या की गयी है। नंदू महतो खगड़िया में महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी का स्टाफ था।

 

ऑफिस से काम खत्म करने के बाद वो अपनी मोटरसाइकिल से बड़ी बलिया स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे के पास अपराधियों ने घेर लिया और लूटपाट करने लगे। जब नंदू महतो ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर बलिया थाने की पुलिस और बलिया डीएसपी नेहा कुमारी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू की।

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में बाइक लूटकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

अब आशा कार्यकर्ता भी बनवाएंगी आयुष्मान कार्ड , बीडीओ ने की बैठक

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

पौधारोपण के जरिए ही भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सकता है- जिला पदाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!