सिधवलिया की खबरें : रील बनाने के दौरान नहर में गिरकर युवक ने जान गवाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) :
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया बिन टोली गांव के युवक की जान रील बनाने के दौरान गुरुवार देर शाम हो गयी।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि खजुरिया बिन टोली गांव के छठू बिन का 18 वर्षीय लड़का गुड्डू कुमार अपने को साथियों के साथ बगल के गांव भीखमपुर में नहर पुल पर रील बनाने के चक्कर में नहर के पानी में छलांग लगाया।
उसके बाद अन्य साथी तो कुछ देर बाद वापस लौटे किंतु वह वापस नहीं लौटा। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उसके साथियों ने गुड्डू की तलाश शुरू कर दी ।किंतु गुड्डू का पता न चलने पर इसकी सूचना साथियों द्वारा परिजनों को दी गई। परिजनों घटना स्थल पर पहुंच अपने से युवक की खोजबीन शुरू किए किंतु युवक का शव नही मिलने पर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम नहर पुल पर पहुंच कर युवक की तलाश कर रही है ।किंतु युवक का शव अभी बरामद नहीं हुआ है वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
छह गांव से छह युवक शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) :
महम्मदपुर उत्पाद थाना की पुलिस ने अलग-अलग छह गांव के छह युवकों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में बैकुण्ठपुर थाना बैकुंठपुर गांव के रविंद्र मांझी, बामों गांव के जनक राम,सिधवलिया थाना पिपरा नया टोला के राजेंद्र राय ,,हलुआर सोफवा टोला गांव के अर्पित कुमार ,मझवालिया गांव पशिचमी चंपारण के मुकेश बैठा ,पूर्वी चंपारण बहादुरपुर गांव के उमेश कुमार साह है ।उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों को शराब पीने के आरोप में न्यायालय भेज दिया गया।
तीन गांवो में हुई मारपीट में महिला सहित आठ व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) :
सिधवलिया और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवो में हुई मारपीट में महिला सहित आठ व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सिधवलिया थाना हसनपुर गांव के रामकुमार यादव, रामेंद्र यादव, भोजहता गांव के लीलावती देवी ,राजकुमार यादव महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा जगीरहा गांव के जगन्नाथ सिंह, संतोष सिंह, कन्हैया सिंह और विवेक कुमार है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण जमीन विवाद है।
यह भी पढ़े
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजली
जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह
नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ेगी- दिलीप जायसवाल
जितनी आबादी उतना आरक्षण के लिए निजी विधेयक पेश
सुजुकी कंपनी में सूरज सांवरिया आईटीआई के छात्रों का हुआ कैंपस
कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित