क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योगासन प्रतियोगिता को लेकर महावीरी विजयहाता में तैयारियाँ अंतिम चरण में

क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योगासन प्रतियोगिता को लेकर महावीरी विजयहाता में तैयारियाँ अंतिम चरण में
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान नगर  के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में बिहार एवं झारखंड, अर्थात् ‘बिहार क्षेत्र’ के सभी विद्या भारती विद्यालयों की क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योगासन प्रतियोगिता इसी माह में, 27 एवं 28 जुलाई को संपन्न होनी है। इसमें इन विद्यालयों के लगभग पाँच सौ प्रतिभागी भैया-बहन शामिल होकर विभिन्न आयुवर्गों की प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्द्धा करने वाले हैं। विद्यालय के शारीरिक एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी आचार्य कुंदन कुमार,रवी कुमार ‌श्रीवास्तव, जीउत चक्रवर्ती तथा डॉ सुनील प्रसाद के निर्देशन में सारी प्रतियोगिताएं संपन्न होने वाली है।

इस हेतु विद्यालय में सारी तैयारियाँ अंतिम चरणों में है। इसकी समीक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षकद्वय श्री नंदलाल खादरिया एवं सुनील दत्त शुक्ला, सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के माननीय सचिव श्री ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी, उपप्राचार्य डॉ आशुतोश कुमार की गरिमामय उपस्थिति में हुई बैठक में सभी आचार्य बंधु-भगिनी से व्यवस्थागत विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति रिपोर्ट ली गई तथा उन्हें आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

ध्यातव्य है कि इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी आगामी अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए समाज से भी ज्यादा से ज्यादा सहयोग की अपेक्षा की गई है।

यह भी पढ़े

जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह

नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ेगी- दिलीप जायसवाल

जितनी आबादी उतना आरक्षण के लिए निजी विधेयक पेश

सुजुकी कंपनी में सूरज सांवरिया आईटीआई के छात्रों का हुआ कैंपस

कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!