जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक, लोगों को प्रेरित करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को वरीय पदाधिकारी- सह- भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सभी नोडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई।इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों से आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए लाभुकों से मिलकर उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के यहां बनवाया जा रहा है, जो 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान पर बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को बीमार पड़ने पर अस्पतालों में पांच लाख रुपये की चिकित्सा की जायेगी। लोगों को अन्य सुविधाएं मिलेगी।
इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, मनरूपी पीओ राजेश कुमार सिंह, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नवेन्दु मिश्र, एलईओ मुरारी सिंह, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश,नागेंद्र मिश्र, पंचायत सचिव बबलू गोड़,रणधीर कुमार सहित सभी नोडल,प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। उन्होंने लकड़ी,लकड़ी दरगाह,कोइरीगांवा पंचायत के विभिन्न आयुष्मान कार्ड निर्माण केंद्रों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े
जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह
नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ेगी- दिलीप जायसवाल
जितनी आबादी उतना आरक्षण के लिए निजी विधेयक पेश
सुजुकी कंपनी में सूरज सांवरिया आईटीआई के छात्रों का हुआ कैंपस
कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित