Breaking

वकील पिता- पुत्र दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी 01 शूटर सहित गिरफ्तार

वकील पिता- पुत्र दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी 01 शूटर सहित गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रयुक्त हथियार (आग्नेयास्त्र) एवं मोटरसाईकिल भी बरामद

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत दुधिया पुल के पास दिनांक–12.06.24 को वकील पिता- पुत्र दोनों की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मार के कर दी गयी थी | इस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-336/24, दिनांक 12.06.24,धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | आज दिनांक-26.07.24 को समय करीब 10:00 बजे ग्राम उमधा मोड़ एवं ग्राम मगाईडीह से उक्त कांड का शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त 1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं 2. पंकज कुमार की गिरफ्‌तारी उक्त काण्ड के गठित SIT टीम द्वारा की गई है । इनके पास से हत्या में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इसके पूर्व अन्य 03 अपराधियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है |

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट, उम्र -24 वर्ष, पिता- स्व० सरयु राय, सा०-मेथवलिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।
2. पंकज कुमार, उम्र -28 वर्ष, पिता- रामदयाल महतो, सा०-विनटोलिया, थाना- मुफस्सिल, जिला-सारण।
 आपराधिक इतिहास:-
1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट
1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-273/2, दिनांक-24.06.21, धारा-342/326/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. मोहिउदीन नगर थाना (समस्तीपुर) काण्ड सं0-156/21, दिनांक-13.07.21, धारा-379 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट |
2. पंकज कुमार महतो
1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-239/19 दिनांक-20.06.19, धारा-400 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) / 26 आर्म्स एक्ट ।
2. नगरा थाना काण्ड सं0-40/20 दिनांक-11.02.20, धारा-395 भा०द०वि०।
 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. एक देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतम, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 मोबाईल।
 छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
विशाल आनंद, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० नीरज कुमार मिश्रा, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, स०अ०नि० रंजित कुमार, सि०- 1438 हासिम अख्तर सभी मुफ्फसिल थाना एवं प्र०पु०अ०नि० अंकित कुमार जिला आसूचना इकाई |

यह भी पढ़े

जमीन विवाद में हुई जेडीयू नेता सौरभ पटेल की हत्या

पुलिस उप-महानिरीक्षक ने छपरा मुफ्फसिल थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण

 बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में अपचारी स०अ०नि० उमेश राम किये गये सेवा से बर्खास्त

हैवेल्स के शोरुम के मालिक पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों की नहीं हो सकी पहचान

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक, लोगों को प्रेरित करने का दिया निर्देश

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!