रील बनाने के दौरान नहर में डूबे यवक का  चालीस घंटे बाद मिला  शव

रील बनाने के दौरान नहर में डूबे यवक का  चालीस घंटे बाद मिला  शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुल पर रिल बनाने गये युवक की डूबने से मौत हो गईं। मृतक खजुरिया बिन टोली गाव का छठु बिन का 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार था।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है की गुड्डू अपने साथियो के साथ भीखमपुर नहर पुल पर रिल बनाने के लिये गया था।इस दौरान उसने नहर पुल से पानी मे छलांग लगाया उसके बाद पानी से बाहर नहीं निकला उसके साथियो ने इसकी सूचना परिजनों को दी परिजन व स्थानी गौताखोर काफी खोजबीन किये लेकिन वह नहीं मिला l

वहीं, इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने तुरंत घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को साथ लेकर पहुचे ।एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्त के बाद युवक के शव को खोजने के बाद बाहर निकाला ल हालांकि तबतक काफी समय बीत चूका था व युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी।

चालीस घंटे बाद मिला मृत युवक का शव

रील बनाने में गायब हुए युवक के शव को एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे के बाद सिवान जिले के बसंतपुर थाने के किशनपुरा गांव के नहर मे बहने के दौरान बरामद किया। बताते चले कि युवक गुरुवार शाम से ही नहर के पानी मे रील बनाने के दौरान गायब हुआ था।जिसका शव शनिवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।बरामद शव को सिधवलिया पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया।वही, युवक का शव घर आते ही घर मे कोहराम मच गया।घर के परिजनों के साथ आसपास के लोग दहाड़े मारकर रो रहे है।युवक की मिलनसार प्रवृति सबको रुलाने को विवश कर दे रही थी।

मृत युवक गुड्डू मिडिल स्कूल का छात्र था l वह पांच भाई बहनो मे सबसे बड़ा और सबसे मिलनसार प्रवृति का था। उसका छोटा भाई बादल कुमार बहन रिंकू कुमारी, प्रतिमा कुमारी व नंदनी कुमारी है ।उसके पिता दिल्ली मे रहकर मजदूरी करते है, वहीं मौत की खबर सुन परिजनों के चितकार से वहा आये लोगों के भी आँखो से आँसू छलक रहे थे। किसी तरह से आस पास के लोग परिजनों को समझा बुझाकर सांत्वना दे रहे थे ।

यह भी पढ़े

गठबंधन राजनीति के बीच राजकोषीय संघवाद का क्या भविष्य है?

क्या कांग्रेस और खालिस्तान में चोली एवं दामन का सम्बन्ध है?

नीतीश कुमार के बेटे निशांत,राजनीति में नहीं आएंगे,क्यों?

मशरक की खबरें :   कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक के सीने में मारी गोली,  रेफर

क्या ममता बनर्जी का माइक बंद करने वाला दावा झूठा है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!