Breaking

कारोबारी हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार:पटना में 2 भाइयों समेत तीन लोगों को मारी थी गोली; अन्य की तलाश में छापेमारी

कारोबारी हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार:पटना में 2 भाइयों समेत तीन लोगों को मारी थी गोली; अन्य की तलाश में छापेमारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने 2 भाई समेत तीन लोगों को गोली मार दी थी। जिसमें सीमेंट-छड़ कारोबारी राजेश कुमार की मौत हो गई थी। वारदात के 12 घंटे के अंदर एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। कारोबारी और 2 भाइयों को मारी थी गोली सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि शेखपुरा गांव में अपराधियों ने कारोबारी राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

इसके अलावा पिपराहा गांव में दो भाइयों को भी गोली मारी थी गोलीबारी-हत्या मामले में आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमें 6 थानों की पुलिस शामिल है। नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान हुई है।

 

मुख्य आरोपी सोनू राय, मिट्‌ठू राय समेत 6 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइक ओवरटेक करने के दौरान अपराधियों से बहस हुई थी,जांच के दौरान यह पता चला कि पिपराहा गांव के इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी शिवम और गजेंद्र दोनों सगे भाई हैं। घटना वाले दिन बाइक ओवरटेक करने के दौरान अपराधियों से बहस हुई थी।

 

शाम होते ही दुकान पर बैठे दोनों भाइयों को गोली मार दी। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थिति पहले से बेहतर है।वहीं, शेखपुरा गांव के कारोबारी राजेश आर्म्स एक्ट मामले में गवाह था। आशंका जताई जा रही है कि उसी को लेकर कारोबारी की हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज

सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट

मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी

बलिया वसूली कांड: थानाध्यक्ष के सील कमरे में छुपे हैं कई सबूत, लाल डायरी से सामने आएंगे सबके नाम

सीएचसी बड़हरिया में पहुंचे 100 से ज्यादा मरीज, मौसम में बदलाव का असर

मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार में बच्चों को बताए गए बाढ़ से बचाव के गुर

जलवायु परिवर्तन से बच्चों की शिक्षा

Leave a Reply

error: Content is protected !!