कटिहार के मिर्ची व्यापारी से हुए लूट कांड का खुलासा, हथियार के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिले में मिर्ची व्यापारी से हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महज कुछ हीं दिनों में पुलिस ने इस लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के बीस हज़ार नगद में से लगभग साढ़े पांच हजार रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
फलका थाना क्षेत्र के इस मामले में कोढ़ा पुलिस अनुमंडल के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को मिर्ची व्यापारी कालू मंडल से अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर बीस हज़ार नगद उस समय लूट लिया जब वह मिर्च बेचकर लौट रहे थे.
लूट के दौरान कालू मंडल ने एक लुटेरा मुन्ना यादव को पहचान लिया था,इसी के आधार पर पुलिस ने मुन्ना यादव के साथ अजीत मंडल और नवनीत मंडल को भी गिरफ्तार कर दिया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है,आगे इन लोगों की अपराधी इतिहास के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है, गिरफ़्तार अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़े
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट
मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी
बलिया वसूली कांड: थानाध्यक्ष के सील कमरे में छुपे हैं कई सबूत, लाल डायरी से सामने आएंगे सबके नाम
सीएचसी बड़हरिया में पहुंचे 100 से ज्यादा मरीज, मौसम में बदलाव का असर
मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार में बच्चों को बताए गए बाढ़ से बचाव के गुर
जलवायु परिवर्तन से बच्चों की शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?