बिहार के पूर्वी चंपारण में मंदिर से अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्वी चंपारण के सुगौली के भटहां टिकुलिया गांव में रात रामजानकी मठ से अज्ञात चोरों ने छह अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली. चोर छत पर बाहर से चढ़ सीढ़ी के गेट में लगी ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना तो मौके पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया. बता दें कि वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्ति स्थापित थी. बताया जा रहा है कि पुजारी मठ के बाहर चबूतरे पर सोये थे, लेकिन जब सुबह में पूजा करने गए तो सभी भगवान के मूर्ति गायब मिले. राम,सीता, नीलकंठ भगवान, बावन भगवान, कृष्ण भगवान राधा की तीन बड़ी तथा तीन छोटी अष्टधातु की मूर्ति चोरी गई है. बता दें कि यह सौ साल पहले का मंदिर है.
बिहार के मोतिहारी में नेपाल से आए व्यवसायी की हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में पिता के श्राद्ध कर्म में नेपाल से आए व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के बेदिबन मधुबन की है. बताया जा रहा है कि व्यवसायी रामायण साह को अपराधियों ने नजदीक से दो गोली मारी है. मौके से एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बिहार में महिला और दिव्यांग शिक्षकों की एच्छिक पोस्टिंग होगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना. बिहार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर है कि अब महिला और दिव्यांग शिक्षकों की एच्छिक पोस्टिंग होगी. जेडीयू ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. ट्रांसफर में महिलाओं और दिव्यांगों विशेष ध्यान रखा जाएगा. पोस्टिंग के बाद आवाजाही में परेशानी नहीं होगी. जेडीयू की ओर से कहा गया है कि नीतीश सरकार को सबकी चिंता है. बता दें कि राज्य में 1 अगस्त से सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है.
बिहार में स्कूल टाइमिंग को शिक्षक नेताओं ने उठाये सवाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर. बिहार में स्कूल की टाइमिंग को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सामने सदन में ये मामला उठा. शिक्षा मंत्री ने दो दिन में जवाब देने की बात भी कही, लेकिन टाइमिंग नहीं बदली. ऐसे में अब एक बार फिर से शिक्षक नेता इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता हिमांशु शेखर ने इसको लेकर कहा कि जब सीएम में सदन में टाइमिंग 10 से 4 के लिए कह दिया फिर आज तक उनके आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ. सीएम का सदन में दिया गया आदेश क़ानून की तरह होता है, बावजूद आज तक लेटर नहीं निकला. सीएम नीतीश की बात की कोई वैल्यू नहीं की जा रही है, ऐसे में बड़ा सवाल उठता हैं कि आखिर किसके इशारे पर शिक्षा विभाग चलता है. शिक्षक नेता ने कहा कि एक सप्ताह का समय दे रहे हैं, उसके बाद पटना में शिक्षक भारी संख्या में जाकर आंदोलन करेंगे.
बिहार के नवादा में एक साथ 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा. बिहार के नवादा में एक साथ 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं. इनके पास से 34 मोबाइल फोन, 1लैपटॉप, 13 सिम कार्ड, 168 पन्ने की डेटा शीट और एक बाइक जब्त, किया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी घनी फाइनांस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे. बगीचे में बैठे कर देश के अलग अलग राज्यों के लोगों के साथ ये साइबर फ्रॉड करते थे. बता दें कि इन सभी की गिरफ्तारी वारसलीगंज के अपसढ़ गांव से हुई है. साइबर एसडीपीओ प्रिया ज्योति ने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा की.
यह भी पढ़े
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज
सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट
मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी