सिसवन की खबरें : पुलिस ने देसी शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ गांव से पुलिस ने देसी शराब किया बरामद। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ गांव में छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में चैनपुर थाना पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज की गई है। प्राथमिक की दर्ज करने के बाद से पुलिस द्वारा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।
चैनपुर पुलिस दो लोगों को शराब पीने के आरोप में किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस में दो लोगों को शराब पीने के आरोप में किया गिरफ्तार।सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर निवासी मनोज कुमार तथा बिल महम्मद के रूप में हुई है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के अरण्डा गांव में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गए। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र अरण्डा गांव में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गए घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र केअरण्डा गांव निवासी वरूण मिश्रा के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
सीएसपी संचालक से एक लाख रुपए लूटा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित एक सीएसपी संचालक से अपराधियों द्वारा बंदूक भिड़ाकर दिनदहाड़े एक लाख रुपए लूटने का लगाया आरोप। पीड़ित सीएसपी संचालक नौतन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी विशाल कुमार तिवारी ने बताया कि वे मठिया मोड़ पर बैंक आफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं। रोजाना की तरह बैंक से लाए पांच लाख रुपये के साथ रविवार को भी अपने सीएसपी में बैठें थे।तब ही रामपुर की ओर से एक बाइक पर हथियारों से लैस तीन नकाबपोश अपराधी आए और हथियार लहराते हुए सीएसपी के अंदर घुस गए। सीएसपी संचालक के कुछ समझने से पहले ही अपराधी हथियार का भय दिखाकर एक लाख रुपए लूटकर बाहर निकल गए।इसके बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
मारपीट की घटना में पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलो में रामगढ़ निवासी विट्ठल विजय कुमार महतो, विजय कुमार महतो का पुत्र अभिषेक कुमार महतो व रामगढ़ निवासी सत्यदेव यादव का पुत्र चंदन कुमार शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज
सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट
मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी