बिहार में   मालखाने से शराब चोरी करते  पकड़े गये पुलिसकर्मी, भेजे गये  जेल

बिहार में   मालखाने से शराब चोरी करते  पकड़े गये पुलिसकर्मी, भेजे गये  जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के हाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बिहार में शराबबंदी तो है लेकिन फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार तो पुलिस डिपार्टमेंट को भी शर्मिंदा होना पड़ा है क्योंकि कुछ पुलिसकर्मी ही शराब की चोरी करते हुए पाए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा गया है।बिहार के हाजीपुर में एसपी हर किशोर राय ने शराब चोरी के आरोपी 4 पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया है।

दरअसल भगवानपुर थाना में तैनात तीन चौकीदार और संविदा पर बहाल थाना के चालक पर जब्त शराब को मालखाना में रखने की जगह गायब करने का आरोप है।इसकी जांच के बाद एसपी के निर्देश पर केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। इस बारे में वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भगवानपुर थाना की पुलिस ने सठीऔता गांव से 322.36 लीटर शराब जब्त की थी।

लेकिन 1 जून को भगवानपुर थानाध्यक्ष को पता चला कि जब्त शराब 322 लीटर से अधिक थी और थाने के चौकीदार, राजेश कुमार, जालंधर पासवान, रुपेश पासवान और गृहरक्षक सचिन कुमार और थाना चालक पप्पू कुमार के द्वारा 3 से 4 कार्टन शराब की चोरी कर ली गई।इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा एसपी को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर एसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन का निर्देश दिया। इसमें यह पता चला कि सभी आरोपियों ने शराब की गिनती और मालखाना में उसे रखने के दौरान 2 से 3 कार्टन शराब को कचरा में फेंकने का बहाना बनाकर चोरी कर ली। इसके बाद एसपी ने तीन चौकीदार व संविदा पर बहाल थाना के चालक पर केस दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में डीजे बंद करने पर हंगामा, आक्रोशित स्वयंसेवकों ने शिविर कराया बंद

चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन पर लालगंज थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई  

लूटपाट और गोलीबारी मामले में आरोपी गिरफ्तार

बलिया वसूली कांड में फरार थानेदार गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसवालों की गिरफ्तारी

रघुनाथपुर में बीते एक वर्षो से सड़क और ब्लॉक कैंपस में बहता है नाला का पानी, स्थानीय विधायक को पता ही नहीं

बड़हरिया : श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर की नई समिति का हुआ गठन

प्रभात झा का राजनीति जीवन प्रेरक रहा,कैसे?

मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज,

Leave a Reply

error: Content is protected !!