चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन पर लालगंज थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के एक आवेदक ने दिनांक 09.06.2024 को चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदक द्वारा जब चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया तो वह रद्द किया हुआ था। जिसका कारण थाना द्वारा यह बताया गया कि व्यक्ति का पता गलत है, जबकि लालगंज थाना द्वारा उक्त व्यक्ति का पूर्व में दिनांक-24. 01.2022 को चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
उक्त मामले कि जाँच अनु०पु०पदा० सदर-2 लालगंज से करायी गयी जिसमें यह स्पष्ट हुआ की पूर्व में भी आवेदक के आवेदन को गलत ढंग से रद्द कर दिया गया था।उक्त आरोप के आलोक में थानाध्यक्ष लालगंज से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी,
परन्तु उनके द्वारा दिनांक 25.07.2024 तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया गया।अत्एव पु०नि० राकेश कुमार, थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा अपने पदीय दायित्वों केनिर्वहन में बरती गई लापरवाही एवं अधीनस्थ कर्मियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़े
लूटपाट और गोलीबारी मामले में आरोपी गिरफ्तार
बलिया वसूली कांड में फरार थानेदार गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसवालों की गिरफ्तारी
बड़हरिया : श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर की नई समिति का हुआ गठन
प्रभात झा का राजनीति जीवन प्रेरक रहा,कैसे?
मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज,