स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर और शरीर पर वर्दी, रील बनाने के चस्के ने 2 युवकों को पहुंचाया जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिला के महुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीहो मिर्जा नगर से दो फर्जी पुलिसकर्मियों को पकड़ा है। वह स्कॉर्पियो पर पुलिस का स्टीकर लगाकर खुलेआम घूम रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के बाद स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जा नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार और मोनू कुमार के रूप में हुई है।
यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी।एसपी ने बताया कि बीते 27 जुलाई को महुआ थानाध्यक्ष को यह सूचना प्राप्त हई कि ग्राम करीहो मिर्जानगर में कुछ व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर गलत काम कर रहे हैं। उनके पास स्कॉर्पियो गाड़ी भी है, जिसपर पुलिस का लोगो और स्टीकर लगा है।
पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों युवक एसपी ने आगे बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जब ग्राम करीहो मिर्जा नगर सीमान पर पहुंची तो पुलिस वाहन देखकर वर्दी पहने हुए दो युवक स्कॉर्पियो छोड़कर भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।दोनों युवकों के पास से पुलिस की वर्दी और उसमें दो स्टार लगा हुआ शर्ट, काला बेल्ट, ब्लू पुलिस कैप और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि बिना आदेश पुलिस की वर्दी पहनना और किसी वाहन पर पुलिस का स्टीकर व लोगो लगाना अपराध है। दोनों युवकों ने बताया है कि पुलिस की वर्दी पहनकर वे रील्स बना रहे थे। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
शिक्षा सप्ताह के मौके पर विद्यालयों में मनाया गया टीएलएम दिवस
राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन और राष्ट्रीय संस्कृति कोष क्या है?
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की कृषिकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
गोलन हाइट्स को लेकर क्यों मचा है बवाल?