सारण पुलिस ने अपराधी अविनाश सिंह के घर से 02 अवैध हथियार और 23 जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-28.07.2024 को नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना अंतर्गत सा०-प्रभुनाथ नगर कदम चौक स्थित अविनाश सिंह उर्फ नितेश सिंह, पिता- केदार सिंह अपने घर मे अवैध हथियार छुपा कर रखा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविनाश सिंह उर्फ नितेश सिंह की घर को घेराबंदी कर छापामारी किया गया ।
छापामारी के क्रम में उनके घर से 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 23 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-477/24, दिनांक- 28.07.2024, धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर फरार अपराधी अविनाश सिंह उर्फ नितेश सिंह की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
देशी कट्टा :- 01, पिस्टल :- 01. जिन्दा कारतूस:- 23
टीम मे शामिल छापामारी दल के सदस्य :-
संजीव कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० प्रीति राज, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० दिलीप कुमार, नगर थाना एवं बिहार STF की टीम ।
यह भी पढ़े
शिक्षा सप्ताह के मौके पर विद्यालयों में मनाया गया टीएलएम दिवस
राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन और राष्ट्रीय संस्कृति कोष क्या है?
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की कृषिकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
गोलन हाइट्स को लेकर क्यों मचा है बवाल?