बिहार: सुपौल के बोर्डिंग स्कूल में तीसरी क्लास के स्टूडेंट ने 9 साल के छात्र को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेअ डेस्क:
बिहार के सुपौल ज़िले में एक स्कूल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक 12 साल के बच्चे ने अपने सहपाठी पर गोली चला दी। घटना बुधवार सुबह त्रिवेणीगंज बाज़ार के एक निजी स्कूल में हुई। बताया जा रहा है कि हमलावर बच्चा नौ साल का है और वो अपने पिता की पिस्तौल स्कूल बैग में छिपा कर लाया था। बताया गया है कि त्रिवेणीगंज के प्राइवेट स्कूल एसटी जॉन बोर्डिंग स्कूल में पहली कक्षा के छात्र ने उसी कक्षा में पढ़ रहे एक 12 वर्षीय छात्र मो. आशिफ के ऊपर गोली चला दी।
घटना के समय स्कूल में प्रार्थना सभा से पहले की तैयारी चल रही थी। तभी आरोपी बच्चे ने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले अपने सहपाठी पर गोली चला दी। गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी और आरपार हो गई। गोली चलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई और बच्चे इधर-उधर भागने लगे। घायल बच्चे को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर है।घटना के बाद आरोपी बच्चा मौके से फरार हो गया था। हालांकि, उसकी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी बच्चा स्कूल के पूर्व गार्ड का बेटा है और उसी स्कूल में पढ़ता है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस स्कूल के टीचरों और छात्रों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस घटना के कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों की मांग है कि स्कूल प्रशासन को चाहिए कि वह बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करें। घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि ‘स्कूल के प्रिंसिपल ने सूचना दी कि आपके बच्चे को गोली लगी है। अस्पताल आ जाइये।’
यह भी पढ़े
सिवान जिला के कुख्यात वांछित अपराधी आकाश यादव एवं उसके सहयोगी गिरफ्तार
मैरवा में अधेड़ की हत्या कर शव को फेंका
कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने जेब चेक किया, फिर जो हुआ..
पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली
मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने फिर लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम