रघुनाथपुर में सड़क पर बह रहे नाले से अजीज होकर अब निकले नाला से गैस बनाने वाली टेक्नोलोजी की खोज में
आत्मनिर्भर की बात करने वाले लोग सड़क पर बहते नाला से गैस बनाकर आपदा को अवसर में बदले
अमृतकाल में रघुनाथपुर के लोग नारकीय जीवन जीने को है मजबूर
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश अपने आजादी के 75वें वर्ष में (स्लोगन मैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार) अमृतकाल मना रहा है लेकिन इसी अमृतकाल में सीवान के रघुनाथपुर के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के गांव में या यूं कहे तो प्रखंड परिसर के आस पास गंदगियों का भरमार लगा है।और तो और बीते एक वर्षो से नाला का गंदा पानी स्टेट हाइवे पर बह रहा है।जिसकी सुधि (प्रखंड प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग,आपदा विभाग) कोई नही ले रहा है जबकि इस प्रखंड में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है कोई ऐसा विभाग नही है जहां भष्टाचार न हो।
डबल इंजन की सरकार में करीब 500 फीट लंबा नाला डबल जगहों से ओवर फ्लो कर सड़क पर तो कभी ब्लॉक में बह रहा है।पीड़ित लोग कहते है की आत्मनिर्भर की बात करने वालो के लिए बहते नाली से गैस बनाने का एक बेहतर मौका है।
मालूम हो कि बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र व प्रखंड मुख्यालय के बाजार में बीते एक वर्ष से नाला जाम होने की वजह से ओवर फ्लो कर स्टेट हाइवे पर बह रहा है.लेकिन इसकी सफाई कराने की दिशा में कोई जनप्रतिनिधि,कोई सामाजिक संगठन,कोई सामाजिक कार्यकर्ता और ना ही कोई सरकारी सक्षम पदाधिकारी आगे आ रहा है।इस खबर के माध्यम से पीड़ित/नाला से प्रभावित लोग यह जानना चाहते है की क्या वे देश भारत के नागरिक नही है,क्या वे सरकार को टैक्स नहीं देते है,क्या वे जनप्रतिनिधियों को वोट नहीं देते है। अगर सबकुछ संविधान और देशहित का कार्य करते है तो फिर किस गलती की सजा सरकार इनलोगो को दे रही है।जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वोट मांगने के लिए रघुनाथपुर आ सकते है तो नाले की सफाई कराने के लिए भी आना चाहिए।
बताते चले की इस नाले की सफाई के लिए स्थानीय लोगो ने लोक शिकायत और स्थानीय बीडीओ को लिखित शिकायत दे देकर थक चुके है।गाड़ियों के चक्के से निकले छिटके के कारण लोगो के कपड़े खराब हो जा रहे है।
यह भी पढ़े
सिवान जिला के कुख्यात वांछित अपराधी आकाश यादव एवं उसके सहयोगी गिरफ्तार
मैरवा में अधेड़ की हत्या कर शव को फेंका
कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने जेब चेक किया, फिर जो हुआ..
पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली
मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने फिर लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम