सिसवन की खबरें : राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में लगाया हाजिरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम मंदिर में शुक्रवार को श्रावण मास की शिवरात्रि पर आस्था के साथ भगवान शिव के भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वा राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने भी बाबा भोलेनाथ के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हुए पूजा अर्चना की इस मौके पर उन्होंने हिन्दुओ के सबसे बड़े आस्था का केंद्र बाबा महेंद्रनाथ धाम को बतया। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी आशा एवं विश्वास के साथ लोग यहां पर पूजा अर्चना करने आते हैं और बाबा भोलेनाथ की कृपा से उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ रही
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर व गंगपुर सिसवन के मंदिरों में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। प्रशासन को व्यवस्था बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान बम बम व भोले के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शिवरात्रि पर शुक्रवार को सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी। सुबह चार बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए महेन्द्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गए। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित किया।प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को करीब 90 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की भक्तों ने लंबी लाइनों में काफी इंतजार के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बखरी,आंसड,मधवापुर,रामगढ़ आदि क्षेत्र के सभी मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान भोले का जलाभिषेक किया। कचनार व भागर स्थित शिवमंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्घालुओं ने जलाभिषेक किया।
पति-पत्नी के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव में पति-पत्नी के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायलों में हसुआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित एक अन्य शामिल है ।
बाइक से गिरकर सवार हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के जयी छपरा महम्मदपुर मुख्य सड़क पर जयी छपरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती के रहने वाले मोहन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोहन सिंह मेंहदार से वापस अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे वह गिर कर घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर उनकी मरहम
किसानों को डीजल के लिये मिलेगा अनुदान,ऑनलाइन होगा आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा डीजल अनुदान राशि प्राप्त करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कृषि समन्वय अखिलेश कुमार ने बताया गया कि सरकार द्वारा धान के पटवन को लेकर लगने वाले डीजल पर सब्सिडी राशि दी जाएगी जिसको लेकर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन में किसानों को 2024- 25 का खेत का रसीद लगना होगा इसके साथ पेट्रोल पंप से खरीदे गए डीजल की रसीद भी साथ में संलग्न करनी होगी। जांचोंपरांत किसान को डीजल अनुदान की राशि सरकार किसानों के खाता में भेजा जाएगा।
कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का संबोधित में माननीय मंत्री श्री पांडेय ने कहा भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल के तहत हर थाली में दाल कल्पना को साकार साकार करते हुए तूर दाल,मसूर व मक्का उगाने के लिए किसान भाइयों को प्रेरित की जाएगी व किसानों के ऊपर अच्छी होगी तो वह खुली मंडी में उचित दाम पर बेचे सकते हैं अगर बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलने पर वह एम एस पी को किसान अपना दाल को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं। कार्यक्रम में आए हुए किसान भाइयों को किट बैग दिए गए व रजिस्ट्रेशन करने की अपीलकी गई जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : कार के तहखाने रखी 151.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बेगूसराय में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
मथुरा – श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, मुस्लिम पक्ष को झटका
पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड के दो लाइनर गिरफ्तार :प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद