मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में अयोजित शिक्षा सप्ताह का समापन शनिवार को इको क्लब की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत हुआ। स्कूली छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के सातवे दिन पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ सौ पुत्र समान , वृक्ष है तो जीवन है के नारे के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक , उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय छपिया , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा, उच्च विद्यालय गोढना, मध्य विद्यालय पकड़ी, उच्च विद्यालय बहादुरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकटी , उच्च विद्यालय कुदरिया सहित सभी सरकारी एवम निजी विद्यालय में कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान नए सत्र के लिए स्कूलों में यूथ एवम इको क्लब का गठन हुआ जिसमे कक्षा 9 एवम 11 वी के अधिकांश छात्र छात्रा शामिल किए गए।बच्चो ने अपने घर लाए फूल एवम फलदार पौधे स्कूल परिसर में क्यारी बना लगाया और पानी दिया। पौधो की डाल पर बच्चो ने अपने साथ अपनी मां का नाम लिख एक पौधा मां के नाम का स्लोगन लिखा। विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन उत्सव के माहौल में हुआ।
जिसमे स्थानीय अभिभावक सहित गणमान्य लोगो ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रधानाध्यापक , इको क्लब नोडल शिक्षक सहित सभी शिक्षक शिक्षिका सहभागी बने। कई विद्यालय में वन विभाग से प्रति पौधा दस रुपया शुल्क देकर पौधा मंगाकर लगाया गया। इको क्लब में नामित छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर , घर , गांव एवम सामुदायिक स्थलो में साफ सफाई रखने , कूड़ा को कुरेदान में डालने एवम अभिभावक एवम ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली।
सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के अलग-अलग इलाकों में सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोगों को घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। चांद बरवा गांव से बहन से मुलाकात कर बाइक से घर जा रहे भाई इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसुआपुर बाजार निवासी हरेंद्र चौबे घायल हो गए। उनकी बाइक देवरिया गांव में ट्रक की चपेट में आ गई।
चरिहारा गांव निवासी अखिलेश सिंह बाजार से घर जाने के दौरान बाइक की चार चक्का कार के चपेट में आ गए और घायल हो गए। मुजफ्फरपुर के धर्मेंद्र सिंह मशरक तरैया रोड पर बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। बहरौली पांडेय टोला गांव निवासी विकास पांडेय सहाजितपुर से घर आने के दौरान मदारपुर में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। वहीं दुरगौली पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मिथलेश सिंह बहरौली से घर जाने के दौरान बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।
पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गश्ती पर निकली पुलिस ने फकुली गांव में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार शराबी उसी गांव का सुगन राय बताया जाता है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को न्यायालय भेज दिया गया .
यह भी पढ़े
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सीवान के लाल मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सहाय को नेशनल मानसून मिशन के डायरेक्टर ने किया सम्मानित
बदलते दौर में प्रौद्योगिकी कौशल की है नितांत आवश्यकता-महेश
कोरम के अभाव में नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की बैठक स्थगित