बेगूसराय से अगवा कर ले जा रहे थे झारखंड, बांका में मिल गई पुलिस, स्कॉर्पियो में बैठे सब पकड़े गए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय के फुलवड़िया से अपहरण कर झारखंड ले जाए जा रहे एक 40 वर्षीय युवक को बांका पुलिस ने चांदन में सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। यह घटना बुधवार देर रात की है। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती ग्राम निवासी मुकेश कुमार बुधवार शाम बरौनी सुधा दूध फैक्ट्री से काम कर अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे पांच अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया। अपहरणकर्ता मुकेश को स्कॉर्पियो में बिठाकर मुंगेर संग्रामपुर के रास्ते झारखंड ले जा रहे थे। बेगूसराय से अगवा शख्स बांका में बरामद अपहरण की सूचना मिलते ही फुलवड़िया पुलिस हरकत में आई और मुकेश की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने स्कॉर्पियो का नंबर ट्रेस किया और गाड़ी के मालिक का मोबाइल लोकेशन भी निकाला।
इससे पता चला कि स्कॉर्पियो देवघर की तरफ जा रही है,फुलवड़िया पुलिस ने तुरंत बांका के चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार को इसकी सूचना दी और गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। सूचना मिलते ही चांदन पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया और चांदन नदी पुल और थाना गेट के सामने नाकेबंदी कर दी। चांदन नदी पार करते ही मिल गई पुलिस जैसे ही स्कार्पियो चांदन नदी पुल से निकली, पुलिस ने उसे थाना गेट के सामने घेर लिया और अपहृत मुकेश को सकुशल मुक्त करा लिया।
पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार पांचों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान मालती ग्राम निवासी प्रभाकर कुमार उर्फ रुनझुन, अमर कुमार उर्फ लम्बू, कृष्ण कुमार उर्फ सोनू और सोमरहा बगराहाडीह निवासी निशांत कुमार उर्फ निशू और अनुराग कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। बेलहर एसडीपीओ जयकिशोर कुमार ने बताया कि बेगूसराय पुलिस की सूचना पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े
नवादा में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 09 बाइक और ऑटो बरामद
बिहार में कांवरियों को लगा करंट, कईयों की मौत
क्या दिल्ली में ही है वक्फ की एक हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी?
क्या कम हो जाएंगी वक्फ बोर्ड की शक्तियां?