सीवान के किसान का दिल्ली से आया बुलावा,क्षेत्र में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नई दिल्ली के लालकिला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री ने कृषि निदेशक, पटना के जरीये सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी के पीएम सम्मान निधि योजना के लाभुक व प्रगतिशील किसान उमाशंकर साह को आमंत्रण पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री का आमंत्रण पत्र मिलने के बाद किसान उमाशंकर साह और उनके परिजन काफी खुश हैं। उन्हें अपनी पत्नी हीरामति देवी के साथ सरकारी खर्च पर दिल्ली जाना है और 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेना है। विदित हो कि बिहार के सीवान, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, वैशाली, दरभंगा, भागलपुर और पश्चिम चंपारण से एक-एक किसान को स्वतंत्रता समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली से बुलावा भेजा गया है।
बड़हरिया प्रखंड की सुंदरपुर पंचायत के सुंदरी गांव के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुक प्रगतिशील किसान उमाशंकर साह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस का बुलावा आया है। वे अपनी पत्नी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में बतौर विशेष मेहमान शामिल होंगे।उनके दिल्ली जाने और आने समेत कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था द्वारा सरकार द्वारा की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र आना किसान उमाशंकर साह सहित बड़हरिया प्रखंड और जिला के लिए गौरव की बात है। इससे क्षेत्र के साथ ही जिला का भी गौरव बढ़ा है।
यह भी पढ़े
दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन।
अमनौर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव का जयघोष
मथुराधाम से कांवरियों का दल देवघर हुआ रवाना
मशरक की खबरें : दो दुकानों में ताला तोड़ चोरी, पुलिस जांच में जुटी
क्यों 15 अगस्त को उड़ाई जाती है पतंग?
डीo एo वीo स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्ष लगाया गया
नालंदा में मुखिया पति हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी को किया गिरफ्तार
बंजरिया के नरेश सहनी हत्या कांड का शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 28 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
बेगूसराय से अगवा कर ले जा रहे थे झारखंड, बांका में मिल गई पुलिस, स्कॉर्पियो में बैठे सब पकड़े गए