Breaking

पटना जिले में बैंक लूट; पीएनबी शाखा में चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, डीवीआर ले गए

पटना जिले में बैंक लूट; पीएनबी शाखा में चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, डीवीआर ले गए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में दिनदहाड़े लूटपाट हुई है। सोमवार सुबह दस से साढ़े 10 बजे चार अपराधी बैंक में घुसे और हथियार के बल पर करीब 21 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी। इसके बाद अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

सभी बैंक स्टाफ को बंद कर दिया गया था पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, दुल्हिन बाजार (जमुई बाजार) में पीएनबी बैंक में लूट की घटना की सूचना मिली है। 3-4 नकाबपोश हमलावर सुबह 10-10:30 बजे के बीच बैंक में घुसे। मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 21 लाख है। अपराधियों द्वारा बैंक के एक कोने में सभी ऑफिस स्टाफ को बंद कर दिया गया था।आरोपियों ने डीवीआर अपने साथ ले लिया है।

 

आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ़ भी पता किया जा रहा है। ग्राहकों को भी जान से मारने की धमकी दी बैंक स्टाफ के अनुसार, काले रंग की दो बाइक पर सवार होकर चारों अपराधी आए थे। पहले बैंक के अंदर घुसे। इसके बाद हथियार के बल पर बैंक के सभी स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद किचन में सभी को बंद कर दिया। बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों को भी जान से मारने की धमकी दी। अपराधियोंने एक स्टाफ को बाहर रखकर उससे लॉकर खुलवाया और कैश लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े

ट्रक पर लदा 853 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 कारोबारी गिरफ्तार

युवा क्रांति रोटी बैंक ने सावन आयो रे कार्यक्रम धुमधाम से मनाया 

सिसवन की खबरें : तीसरे सोमवार को मेंहदार मंदिर लगा श्रद्धालुओं की भीड़

सीवान के किसान का दिल्ली से आया बुलावा,क्षेत्र में खुशी

Leave a Reply

error: Content is protected !!