छपरा पुलिस ने 130 ली0 देशी शराब बरामद कर 03 शराब कारोबारियों को किया  गिरफ्तार

 छपरा पुलिस ने 130 ली0 देशी शराब बरामद कर 03 शराब कारोबारियों को किया  गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
       
 पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मेंः- दिनांक-05.08.2024 को अवतारनगर थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्व छापामारी के दृटिकोण से भ्रमणशिल थी, इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थान से 130 ली0 महुआ चुलाई शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड संख्या-195/24, दिनांक-05.08.24, धारा-30ए बि0म0नि0उ0 अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. अजय मॉझी, पिता-स्व0 तुलसी मॉझी, सा0-मोरौदपुर,थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।
2. सरोज कुमार, पिता-प्रदीप राम, ग्रा0-हराजी, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।
3. बिक्की कुमार, पिता-राजकिशोर राम, सा0-हराजी, थाना-अवतारनगर, जिला-सारण।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01. देशी महुआ चुलाई शराब:-130 ली0, 02. मोटरसाईकिल-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
   पु0अ0नि0 शिवाकांत सिंह, मुफ्फसिल अंचल ए0एल0टी0एफ0 एवं थाना के अन्य कर्मी।

गाड़ी सं0-14016 डा0 सदभावना एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

(मुजफ्फरपुर) दिनांक-05.08.2024 को समय-20:05 बजे बापुधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन एवं सिंधिया रेलवे गुमटी के बीच गाडी सं0-14016 डा0 सदभावना एक्सप्रेस पर किसी अज्ञात द्वारा पत्थर फेका गया जिससे एक यात्री मनोज कुमार, पे० स्व० द्वारिका प्रसाद, सा० सगौली बाजार, वार्ड सं0-08, थाना सगौली, जिला मोतिहारी को सर पर गंभीर चोट आयी है, जिनका ईलाज आर०सी० हॉस्पिटल, मोतिहारी में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है उक्त घटना के संबंध में आर० पी०एफ०, पोस्ट मोतिहारी कांड सं0-702/2024, दिनांक-06.08.24, धारा 153 रेलवे एक्ट विरूद्ध अज्ञात दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति कोलकाता में गिरफ्तार

इस फोन नंबर पर दें अवैध खनन की जानकारी, बिहार सरकार देगी इनाम

बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही युवती को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

एक अद्भुत मानसिक सुकून देता है रुद्राभिषेक अनुष्ठान

भारत-बांग्लादेश संबंध कई दशकों से घनिष्ठ बने हुए हैं – विदेश मंत्री

सम्पूर्ण राष्ट्र सहित काशी में गौप्रतिष्ठा पर्व के रूप में मनाया गया शंकराचार्य जी का अवतरण दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!