अभाविप ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सांसद पप्पू यादव का पुतला क्यों दहन किया?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, मोतिहारी इकाई द्वारा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का पुतला दहन किया गया l दिनांक 1 अगस्त को पप्पू यादव द्वारा संसद में दिए गए बयान से केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र समुदाय में आक्रोश था l पप्पू यादव ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में कदाचार के आरोप लगाए थे ।
छात्रों का कहना है कि पप्पू यादव ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया l ऐसे समय जब केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है, पप्पू यादव का यह बयान निंदनीय है l महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा कि आज जब केंद्रीय विश्वविद्यालय आईआईआरएफ रैंकिंग में 20 वें स्थान पर आया है और इसने कई केंद्रीय विश्वविद्यालय को पीछे कर दिया है ;पप्पू यादव का यह बयान अशोभनीय है l यह विश्वविद्यालय के विकास को अवरूद्ध करने का प्रयास है l
अभविप इसकी कड़ी निंदा करती है l इकाई के उपाध्यक्ष निधि यादव ने कहा कि पप्पू यादव सम्मानित सांसद हैं उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए lउनके बयान से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है l उपाध्यक्ष मानस जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय उन्नति के रास्ते पर है और सदन में जान बूझकर इसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है l
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी l विश्वविद्यालय इकाई के मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में कुछ नकारात्मक शक्तियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे आम छात्र आहत है।एक सम्मानित सांसद द्वारा इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जाती है l
केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध आयाम के संयोजक गुलशन कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय हमारे परिवार की तरह है । यह एक अग्रणी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है और इसके बारे में किसी भी गलत बयानबाजी अशोभनीय है l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि पप्पू यादव जी और उनके समर्थक खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ।
एक भ्रष्टाचारी द्वारा भ्रष्टाचार की बात करना हास्यापद है l उत्तर बिहार प्रांत के केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रमुख मुकेश कुमार यादव ने कहा कि आज केंद्रीय विश्वविद्यालय भूमि अधिग्रहण कर भवन निर्माण की दिशा में अग्रसर है l इसने नेशनल एक्सपो में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
ऐसे समय शिक्षा विरोधी और जाति के नाम पर राजनीति करने वाली शक्तियां विश्वविद्यालय के विकास को बाधित करने का प्रयास कर रही हैं l अभाविप के कार्यकर्त्ता उनके इस मंसूबे को कामयाब नही होने देंगे । अगर पप्पू यादव ने सार्वजनिक माफी नही मांगी तो विद्यार्थी परिषद कड़ा जवाब देगी l
मौके पर प्रियंका कुमारी , रूपम कुमारी,मुस्कान कुमारी , नंदन कुमार, आयुष कुमार,अभिषेक सिंह, अभय कुमार, संतोष कन्नौजिया, विनय कुमार, सुनंदा, बादल कुमार, मुकेश प्रसाद, कुशांक कुमार, शहरयार अली सहित अनेक छात्र -छात्रा उपस्तिथ रहेl
- यह भी पढ़े……………
- काली देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- बांग्लादेश में पहले भी कई नेताओं को छोड़ना पड़ा था देश,क्यों?
- चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 19 जिलों में तेज आंधी के साथ भीषण बारिश की संभावना, IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी