एसपी ने की चंदन हत्याकांड की जांच
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मंगलवार के संध्या जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर में चंदन हत्याकांड का घटना स्थल का जांच किया. बताते चलें कि ब 11 जुलाई की संध्या सानी बसंतपुर गांव के समीप स्वर्ण व्यवसायी चंदन प्रसाद की गोली मार हत्या कर लगभग पांच लाख के आभूषण एवं 3 लाख रुपये नकद की लूट लिया था.
जिसके बाद बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 18 जुलाई को दो कुख्यात अपराधी सानी बसंतपुर निवासी कंचन कुशवाहा तथा हयातपुर निवासी मो. कलाम को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस ने देशी एक पिस्टल, एक कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, 21 ग्राम स्मैक, 2 मोबाइल फोन एवं एक बाइक बरामद किया था.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कयास लगाया था कि इन्ही द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर सकी कि चंदन को गोली किसने मारी. जिसके बाद मंगलवार की संध्या एसपी ने घटनास्थल का जांच किया.
पुलिस नहीं बरामद कर सकी लूटे गये आभूषण बताते चले कि चंदन हत्याकांड का एक महीने पूरा होने को जा रहा है. लेकिन पुलिस चंदन हत्या कांड में लूटी गई आभूषण और रूपये को पुलिस अबतक बरामद नहीं कर सकी है.
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश
हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ एलइपी किट का वितरण,छात्रों में खुशी
भारत और फिजी में जीवंत लोकतंत्र की परम्परा है : राष्ट्रपति मुर्मु
चीन एवं पाक ने जो साजिश रची, वह कैसे सफल हो गयी?
पीएम मोदी लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें -उद्धव ठाकरे