मशरक में एन एच किनारे और स्टेशन रोड़ से हटेगा अतिक्रमण,दी गई चेतावनी

मशरक में एन एच किनारे और स्टेशन रोड़ से हटेगा अतिक्रमण,दी गई चेतावनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण हटानें से पहले प्रशासन सरकारी जमीन की मापी कराए तब अतिक्रमण हटाएं।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रहे एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक ,बंगरा, डुमरसन में सड़क किनारे जमे अतिक्रमण पर प्रशासन ने नजर टेढ़ी करनी शुरू कर दी है। सीओ सुमंत कुमार और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने इलाके में दल बल के साथ घूम घूम चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि मशरक में सड़क के दोनों तरफ जमे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए।

 

मालूम हो कि एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक बाजार में महाराणा प्रताप चौंक लेकर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज और बंगरा बाजार से डुमरसन बाजार होते हुए लखनपुर गोलम्बर तक उच्च पथ के दोनों किनारे पथ के ब्लैक टॉप पर अतिक्रमण की वजह से एन एच 227 ए राम जानकी पथ ग्रामीण सड़क बन गयी है। इससे आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है।

सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी गयी हैं और उनको चेतावनी के माध्यम से बताया गया है कि 48 घंटो के अंदर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तों जेसीबी मशीन की मशीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। वहीं दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण हटानें से पहले प्रशासन सरकारी जमीन की मापी करा ले तब अतिक्रमण हटाएं।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मो शाहनवाज रजा ने बताया कि सड़क के किनारे बालू, गिट्टी और ईट रखनें पर सामग्री को जप्त कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। अस्पताल चौंक और स्टेशन रोड में मकान निर्माण के लिए मुख्य सड़क पर रखें बालू गिट्टी को लेकर नयू किशोर बैगौली मिष्ठान के प्रोपराइटर दीपक किशोर और सुनील पांडेय को चेतावनी दी कि 48 घंटे के अंदर बालू , गिट्टी को हटाएं अन्यथा सामग्री को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।

 

यह  भी पढ़े

टोल-प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हर उम्रदराज महिला में उसे अपनी सौतेली मां का अक्स दिखता था और इसीलिए वह चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करता? साइको किलर कुलदीप की कहानी

पत्नी ने शराबी पति की पत्थर से सिर कूटकर की निर्मम हत्या 

बिहार में 644 दारोगा का ट्रांसफर, मुख्यालय ने जारी की सूची; जानिए कौन-कौन हैं

सीबीआई ने ईडी के एक अफसर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

गांजा पीना है 50 रुपए दो’, दोस्त ने मना किया तो 5 साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला था, सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की आंखों में धूल झोंक बना रहे मौत का सामान

जैव विविधता के संरक्षण का महान संदेश देता है नागपंचमी का त्योहार

बांग्लादेश की उथल-पुथल का भारत पर क्या प्रभाव होगा?

राष्ट्रपति मुर्मू का न्यूजीलैंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!