लेखक निर्देशक मुरली लालवानी पर बिहार के बीरपुर,सुपौल के कई फ़िल्म निर्माता मेहरबान

लेखक निर्देशक मुरली लालवानी पर बिहार के बीरपुर,सुपौल के कई फ़िल्म निर्माता मेहरबान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडया, पटना (बिहार):

 

लेखक निर्देशक मुरली लालवानी ने पिछले साल बीरपुर सुपौल में भोजपुरी फिल्म ये है स्वर्ग हमारा की शूटिंग की थी।भोजपुरी फिल्म ये हैं स्वर्ग हमारा का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर पिछले महीने रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी पारिवारिक और मनोरंजक पृष्ठभूमि पर आधारित हैं,जिसमें भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज और अनुभवी कलाकारों ने अभिनय किया हैं।

 

ट्रेलर लॉन्च होते ही वायरल हो गया और अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखकर अपना आशीर्वाद दिया है।इस फिल्म के लेखक- निर्देशक मुरली लालवानी ने बताया कि फ़िल्म ये है स्वर्ग हमारा उनके लिए बहुत लक्की साबित हुई है।अभी यह फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है, फिर भी बीरपुर सुपौल में मुरली लालवानी की डिमांड एक अच्छे निर्देशक के रूप में बढ़ गई है। अविनाश शाही और और बीरपुर के डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा को लेकर दो भाइयों की कहानी भी जल्द शुरु करेंगे। यही देखते हुए बिहार के सुपौल से कई निर्माताओ ने उन्हें फ़िल्म बनाने के लिये सुपौल आमंत्रित किया है।

 

मुरली लालवानी 23 अगस्त को अपनी आगामी फिल्मों की लोकेशन देखने के लिए बीरपुर सुपौल (बिहार) रवाना हों रहे है। 23 अगस्त को वह सुपौल पहुंचेंगे और 24 और 25 अगस्त को अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म के लिए सुपौल और उसके आसपास के इलाकों में कहानी के अनुसार लोकेशन को चिन्हित करेंगे।मुरली लालवानी ने बताया कि इस बार भी फ़िल्म में कहानी के अनुसार बिहार के ज्यादा से ज्यादा नए कलाकारों को मौका देंगे और शूटिंग भी सुपौल के आसपास के इलाके में ही करेंगे।

उसके बाद मुरली लालवानी 26 अगस्त को जाने माने निर्देशक अमित सराफ की फ़िल्म “सरफिरा” में खलनायक की भूमिका की शूटिंग करने नेपाल रवाना हो जाएंगे।इस बार अमित सराफ मुरली लालवानी को अपनी पिछली फिल्म “मिशन चाइना” से भी बेहतर गेटअप व एक अलग लुक में पेश करेंगे।

मुरली लालवानी फिल्म विद्या में महारत हासिल है, मुरली लालवानी केवल लेखक निर्देशक ही नही है, बल्कि एक अच्छे कलाकार भी है। मुरली लालवानी ने अबतक कई भाषाओ की फिल्मों में अभिनय किया है।पंजाबी, तमिल, भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मों में वह अभिनय कर चुके है,जिसमे त्रिनेत्र. हमार संघी. भइल तोहरा से प्यार, सीता, किसमे कितना है दम, तेजस्विनी आईपीएस , बाबा दीप सिंहजी. 8 एम. ये है स्वर्ग हमारा. ऐसी अनेक फिल्में है ओर कुछ बनके तैयार भी है और कुछ फिल्मे बनने वाली है।

यह  भी पढ़े

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र नागपंचमी पर बेहतरीन कला का नमूना पेश कर नाग देवता को किया नमन

टोल-प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हर उम्रदराज महिला में उसे अपनी सौतेली मां का अक्स दिखता था और इसीलिए वह चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करता? साइको किलर कुलदीप की कहानी

पत्नी ने शराबी पति की पत्थर से सिर कूटकर की निर्मम हत्या 

बिहार में 644 दारोगा का ट्रांसफर, मुख्यालय ने जारी की सूची; जानिए कौन-कौन हैं

सीबीआई ने ईडी के एक अफसर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

गांजा पीना है 50 रुपए दो’, दोस्त ने मना किया तो 5 साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला था, सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की आंखों में धूल झोंक बना रहे मौत का सामान

जैव विविधता के संरक्षण का महान संदेश देता है नागपंचमी का त्योहार

बांग्लादेश की उथल-पुथल का भारत पर क्या प्रभाव होगा?

राष्ट्रपति मुर्मू का न्यूजीलैंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!