लोडेड हथियार के साथ अपराधि गिरफ्तार:मधेपुरा में राहगीरों से करता था छिनतई, अन्य की तलाश जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के खोपैती-तुनियाही जाने वाली रोड में निर्माणाधीन गृहरक्षक भवन से आगे पुलिस ने एक बदमाश को अवैध हथियार एवं गोली के गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।इसी क्रम में 8 अगस्त को दिन में सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा से खाेपैती-तुनियाही जाने वाली सड़क में निर्माणाधीन गृहरक्षक भवन से कुछ दूर आगे कुछ अपराधी इकट्ठा हुआ है, जो रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों से छिनतई की घटना को अंजाम दिया करता है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते एक टीम का गठन किया गया गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के ठेंगहा निवासी रंजीत यादव के बेटे प्रफुल्ल कुमार को एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा गोली तथा एक मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया।
हालांकि इस दौरान कुछ अपराधी भागने में सफल हो गया। पहले भी कई घटना को दे चूका अंजाम एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रफुल्ल कुमार के द्वारा पूर्व में भी हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इसके अलावा साहुगढ़ वार्ड छह से पॉक्सो एवं एससी-एसटी अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में दारोगा अमित कुमार राय, इंद्रजीत तांती, सिपाही संतोष कुमार यादव और सोमू कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
पटना में प्रेमिका के भाई को मारी गोली…3 आरोपी गिरफ्तार
औरंगाबाद में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने दबोचा
सारण डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सारण पुलिस और खनन विभाग की हुई संयुक्त छापेमारी
संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी
बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार
पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार
बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प