सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़
कई अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र एवं हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक बरामद. 01 सेटर गिरफ्तार |
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
(सारण) आज दिनांक 10.08.24 को समय 02:00 बजे में गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि छपरा मे कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है, जो दिनांक 11.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा |
उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना 1. बिनोद सिंह, पिता – योगेंद्र सिंह, सा०-धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण एवं अन्य 2. प्रिंस कुमार, पिता- राज कुमार सिंह, सा०-धोबवल 3. सुमन राय, पिता ब्रह्मदेव राय, सा० बाड़ी धोबवल, दोनों थाना- खैरा, जिला- सारण है।
बिनोद सिंह एवं सुमन राय के मकान में छापामारी के दौरान 1. अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र, 2. हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक एवं 3. मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध मे खैरा थाना कांड संख्या 204/24, दिनांक 10.08.24, धारा- 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा० धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण |
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रः 28, 2. हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक 02, एवं 3. कीपैड मोबाइल:- 01
टीम मे शामिल छापामारी दल के सदस्य :-
श्री राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष खैरा थाना, पु०अ०नि० अंसार अहमद सिद्दीकी, पु०अ०नि० छतीश प्रसाद सिंह, प्र०पु०अ०नि० मनीष कुमार खैरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ।
यह भी पढ़े
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन की भूमिका का क्या महत्त्व है?
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई