मुजफ्फरपुर में 5 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार:1 हजार से अधिक बाइक की कर चुके हैं चोरी, पांच बाइक भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर जिले से आए शातिर चोरों ने जिला में रहकर अपना गिरोह तैयार कर शहरी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।लोगो को शिकयत के पुलिस ने विशेष टीम गठित करपांच शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।एक हजार से अधिक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।शातिर चोर के आतंक से लोग काफी परेशान था।पुलिस ने विशेष अभियान चलाया ।जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से पुलिस ने पांच चोरी की गाड़ी बरामद किया है।
क्या बोले ASP
ASP भानू प्रताप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी घटना की लगातार शिकायत आ रही थी, जिसको लेकर विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज किया गया था।इस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न थानों के पुलिस कर्मियों को मिलका कर एक विशेष टीम गठित किया गया।जिसके बाद टीम ने करवाई करते हुए पांच शातिर अपराधियों को पांच चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।इन अपराधी में कुछ अपराधी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है ।जिसके बाद कुछ अपराधी द्वारा चोरी की बाइक को दूसरे जिला में बिक्री करते है।जिससे चोरी हुई बाइक का पता न चल सके।
2 से 5 हजार में बेचते थे बाइक
गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिट्टू कुमार, सुधांशु कुमार, संतोष कुमार, लड्डू कुमार और रोशन सहनी के रूप में हुई है। ये सब आदतन अपराधी हैं। ज्यादातर ये अपराधी चोरी की घटना ऐसा जगह पर करते है ।वाहन मालिक न हो ।जैसे। रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,सड़क किनारे पार्किंग स्थल और मॉल के समीप से चोरी की घटना को अंजाम देते है।ज्यादर बाइक को समस्तीपुर में बाइक बेची है। 2 से 5 हजार चोरी कर बाइक बिक्री करता था।पुलिस के पूछताछ में पता चला की ये लोग अभी तक एक हजार से भी अधिक बाइक को चोरी कर बिक्री कर चुके हैं।
यह भी पढ़े
क्या बांग्लादेश में हिंदुओं पर अभी भी हो रहे है हमले?
बिहार: बगहा में डायन का आरोप लगाकर महिला का सिर मुंडवाया, मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया
राष्ट्रपति मुर्मु को मिला तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
कुख्यात प्रमोद यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य जयचंद गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन की भूमिका का क्या महत्त्व है?
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई