बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में शाम ढलते ही बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद खून से लथपथ घायल युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर चौक के पास एनएच 31 की है।घायल युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल निवासी स्वर्गीय लालबाबू चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र मिठ्ठू के रुप में हुई है। बताया जाता है कि युवक को गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये।
घायल युवक के भाई मिथिलेश ने बताया कि दिल्ली से फोन आया कि मिट्ठू को किसी ने गोली मार दिया है।घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में वो अस्पताल पहुंचा तो देखा मिट्ठू को गर्दन में गोली लगी हुई है। उन्होंने बताया कि मिट्ठू हलवाई का काम करता है।
इधर घटना की सूचना मिलते हैं सिंघौल थाना अध्यक्ष अमित कुमार भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल युवक से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
क्या बांग्लादेश में हिंदुओं पर अभी भी हो रहे है हमले?
बिहार: बगहा में डायन का आरोप लगाकर महिला का सिर मुंडवाया, मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया
राष्ट्रपति मुर्मु को मिला तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
कुख्यात प्रमोद यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य जयचंद गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन की भूमिका का क्या महत्त्व है?
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई