कारोबारी राजेश सिंह हत्याकांड में फरार अपराधी गिरफ्तार
पटना STF ने नालंदा से पकड़ा; दुकान में घुसकर 3 लोगों को मारी थी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना STF ने बालू कारोबारी राजेश सिंह हत्या मामले में फरार चल रहे अपराधी मिट्ठू को गिरफ्तार किया है। नालंदा के नूरसराय इलाके से गिरफ्तारी हुई है।
एसटीएफ ने अपराधी को रामकृष्ण नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। हत्या केस में गवाह था राजेश सिंह पुलिस के मुताबिक 14 मार्च को शेखपुरा इलाके में ललन सिंह की हत्या हुई थी। सोनू और मिट्ठू पर हत्या का आरोप लगा था।
इस केस में राजेश सिंह गवाह था। जिसके चलते 26 जुलाई को देर रात बाइक सवार अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। इसी गिरोह के सदस्यों ने दुकान में घुसकर दो अन्य को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। अपराधियों का पोस्टर किया था जारी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एक आरोपी के घर को आग के हवाले भी कर दिया था। मुख्य आरोपी सोनू राय, मिट्ठू राय समेत 6 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। हत्या मामले में पटना पुलिस ने सोनू, मिट्ठू और उज्जवल के खिलाफ इनाम घोषित किया था। साथ ही सभी का पोस्टर भी जारी किया था।