गोरख सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजनंदनी आयी प्रथम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौंदा प्रखंड स्थित गुंजेश्वरी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज रुकुंदीपुर में गोरख सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार कुंवर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह शिक्षक स्वर्गीय गोरख सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रति उनके योगदानों को स्मरण कराया।
स्वर्गीय गोरख सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार उनका सदैव ऋणी रहेगा।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य शिक्षक अभिषेक कुमार मौर्य, तारकेश्वर गुप्ता,शिक्षिका पिंका यादव,योगेंद्र कुमार,दीपेंद्र कुमार, मनीष सिंह एवं संचालक द्वय राजेश राम एवं डॉक्टर मन्नू राय के संयोजक तत्व में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में वर्ग 10 की छात्रा राजनंदनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर वर्ग 10 के छात्र विशाल कुमार एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से जुली कुमारी, तनीषा कुमारी,राहुल कुमार, ऋषभ गिरी, विवेक कुमार यादव ने प्राप्त किया।सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर 15 अगस्त 2024 को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया
सिधवलिया की खबरें : पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रखंड कार्यालय परिसर में विशालकाय वट वृक्ष गिरा
मढ़ौरा में एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल
PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया