सहरसा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की कर रहा था साजिश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाने की पुलिस ने अपराध की साजिश कर रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देसी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस बरामद किया. रविवार 11 अगस्त को सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी मुकेश ठाकुर ने सदर थाना सहरसा में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया इसका आपराधिक इतिहास रहा है.
कैसे हुई गिरफ्तारीः डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया की 10 अगस्त को सोनवर्षा राज थान क्षेत्र अंतर्गत संध्या गश्ती के दोरान एक गुप्त सूचना मिली कि ग्राम लगमा स्थित बलतोड़ा पुल के समीप एक युवक हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना की सत्यापन के लिए सोनवर्षा राज थान की पुलिस टीम को भेजी गई.
सूचना सत्य पाया गया. पुलिस बलतोड़ा पुल के पास पहुंची तो वह युवक भागने का प्रयास करने लगा. सशत्र बल के सहयोग से पकड़ा गया.पुलिस कर रही कार्रवाईः पकड़ाए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आशुतोष झा बताया. लगमा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा राज का रहने वाला है. युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
इस संबंध में सोनवर्षा राज थाने में 137/24 कांड दर्ज कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. उसके बयान की जांच की जाएगी.पुलिस ने लोडेड पिस्टल और चार कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. सोनवर्षा राज का रहने वाला है. इस संबंध में सोनवर्षा राज थाने में 137/24 कांड दर्ज कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मुकेश ठाकुर, डीएसपी, सिमरी बख्तियारपुर
यह भी पढ़े
गोरख सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजनंदनी आयी प्रथम
जनसंवाद कार्यक्रम में जुट रही लोगों की भीड़ से उत्साहित हैं डॉ अशरफ अली
सिधवलिया की खबरें : पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया
सिधवलिया की खबरें : पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रखंड कार्यालय परिसर में विशालकाय वट वृक्ष गिरा
मढ़ौरा में एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल
PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया