बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बदमाशों ने मांगी 5 लाख रंगदारी
नहीं दिया तो घर पर चढ़कर की ताबड़तोड़ फायरिंग; CCTV में कैद हुई वारदात
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर मुजफ्फरपुर में आपसी अदावत में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है दरअसल, पूरा मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली का है,दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है।
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो बाइक से वहां चार अपराधी पहुंचते हैं और फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं।पूरे मामले को लेकर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली निवासी अनिल राय ने थाने में केस दर्ज़ करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 5 अगस्त को पीड़ित ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान मंदिर के समीप खड़े थे, तभी एक बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे और कहा कि तीन दिनों के अंदर 5 लाख़ रुपया बतौर रंगदारी दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे।
धमकी देने के बाद दोनों अपराधी वहां से चले गए।बाइक पर सवार होकर कर चार अपराधी घर पर पहुंचे और निशाना बनाते हुए गोली चलाई। गनीमत रही कि गोली नहीं लगीं। अपराधी गाली-गलौज करते हुए वहां से फरार हो गए। पूरे मामले को लेकर फोन पर बातचीत के दौरान ब्रह्ममपूरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा में अब 50-50 हजार की डील; सेंटर में पहुंच गए खिलाड़ी, मौके पर हुआ खेल
भलुआड़ा महावीरी मेला के साथ क्षेत्र में शुरु हुआ मेलों का सिलसिला
बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला
पटना में वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार