Breaking

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा में दिनांक-07.08.24 को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर भगवानबाजार थानान्तर्गत छापामारी कर सॉल्वर गैंग के 03 सदस्यों को गिरफतार कर अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं अन्य उपकरण बरामद किये गये थे तथा इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-405/24 कांड दर्ज किया गया था।

तकनीकि अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के कम में यह बात प्रकाश में आई कि छपरा में उदय ओझा सॉल्वर गिरोह सक्रिय है, जो कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर सॉल्वर गैंग को ऑपरेट करता है तथा आगामी तिथियों में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ एंव अन्य उपकरण के माध्यम से पेपर को सॉल्व करवाये जाने की योजना है।

उक्त कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में नगरा थानान्तर्गत विभिन्न जगहो से उक्त सॉल्वर गैंग के 03 अन्य सदस्य 1. रविकेश कुमार सिंह, पिता राजेश सिंह, सा० पूर्नाडीह, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण 2. रणधीर कुमार मिश्रा, 3. रजनीश कुमार मिश्रा, दोनो पिता अशोक मिश्रा सा० बन्नी, थाना नगरा, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्‌तार अभियुक्तों के द्वारा यह बात स्वीकार की गई कि इनके गैंग सिपाही भर्ती परीक्षा के अलावे CTET, STET, CMAT, IOCL के JE परीक्षाओं में ऑन लाईन परीक्षा लेने वाले पटना एवं छपरा के अन्य सेटरों से मिलीभगत करके अभ्यर्थियों के पास करवाने के लिए सेंटिंग करते थे। इस प्रकार सारण जिलान्तर्गत इस अभियान में अबतक की गई कार्रवाई• कुल कांड दर्ज-02• कुल गिरफ्तार अभियुक्त-07 बरामद समानों की विवरणीः- ब्लुटुथ डिवाईस-01, हस्ताक्षरित ब्लैंक बैंक-24, मोबाईल-07, ईयर पीरा-01, लैपटॉप-01, बैंक पासबुक-02, अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र-50। >

छापामारी दल के सदस्यः- श्री राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, पु०अ०नि० विजय रंजन थानाध्यक्ष नगरा थाना, जिला आसूचना इकाई की टीम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

यह भी पढ़े

छुट्टी के दिन IAS अफसरों की तबदला : बिहार के पांच आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, लिस्ट देखें….

सिपाही भर्ती परीक्षा में अब 50-50 हजार की डील; सेंटर में पहुंच गए खिलाड़ी,   मौके पर हुआ खेल

भलुआड़ा महावीरी मेला के साथ क्षेत्र में शुरु हुआ मेलों का सिलसिला

बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला

पटना में वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!