एक नजर की खबरें : मेंहदार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के चौथे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
हसनपुरा की कविता ने 10 वां स्टेट ग्रेपलिंग में दो स्वर्ण पदक जीता
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के उजहरा गांव निवासी कविता कुमारी ने बिहार के लखीसराय जिले में आयोजित 10 वां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।
सशक्त स्थायी समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक चेयरमैन बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज के उपस्थिति में किया गया। जहां इस बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने सेंट्रल बैंक पहुंची पुलिस
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन पुलिस सोमवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए नौतन बाजार के सेंट्रल बैंक में पहुंची । वहां थाना प्रभारी ने बैंक कर्मियों से संपर्क कर पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखा तथा बैंककर्मियों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की। बता दें कि पिपरा गांव निवासी बैरिस्टर तिवारी से 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इसी मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है ।
विद्युत स्पर्शाघात से युवती अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव में बिजली करंट लगने से सोमवार को एक की युवती अचेत हो गई। युवती सिनसीनिया गाँव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री 20 वर्षीय चांदनी कुमारी है। वह घर में कपड़ा धोने चापाकल पड़ गई तभी बिजली के चपेट में आ गई। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक हैं जॉर्ज सोरोस-भाजपा
श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर निकाली भव्य शोभा यात्रा
अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बदमाशों ने मांगी 5 लाख रंगदारी
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार