हिंडनबर्द रिसर्च@ क्या निवेशक और बाजार ने उसे कर दिया डिकोड?

हिंडनबर्द रिसर्च@ क्या निवेशक और बाजार ने उसे कर दिया डिकोड?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अमेरिका की शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने 10 अगस्त को एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति पर बड़े आरोप लगाए गए हैं। हिंडनबर्ग ने व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि सेबी की चेयरपर्सन और उनके पति धवल बुच की उन ऑफश्योर शेयरों में हिस्सेदारी रही है जो अडानी समूह की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई है या जिनका इस्तेमाल अडानी ग्रुप की कथित अनियमितताओं में हुआ था।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि आज तक सेबी ने अडानी दूसरी संदिग्ध कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। डो इंडिया इंफोलाइन की ईएम रिसर्जेंट फंड और इंडिया फोकस फंड की ओर से संचालित की जा रही है।

हिंडनबर्ग के क्या आरोप लगाए?

1.) नॉन-प्रॉफिट अडाणी वॉच ने जांच में पिछले साल पाया कि कीमत में कथित हेराफेरी का यह पैसा विनोद अडाणी के कंट्रोल वाली विदेशी इकाइयों में गया।

2.) विनोद इस रकम को अडाणी स्टॉक्स में लगाते थे, जिससे प्राइस बढ़े। विनोद के कंट्रोल वाली एक कंपनी ने टैक्स हेवेन बरमूडा में ग्लोबल डायनेमिक ऑपर्चुनिटीज फंड में निवेश किया था। उस फंड ने दूसरे टैक्स हेवेन मॉरीशस में रजिस्टर्ड IPE प्लस फंड 1 में निवेश किया। IPE प्लस फंड । ने इंडियन मार्केट में निवेश किया।

3.) आईपीई प्लस फंड को अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अनिल आहूजा ने वेल्थ मैनेजमेंट फंड इडिया इंफोलाइन (IIFL) के जरिए शुरू किया था, जिसे अब 360 वन के नाम से जाना जाता है। ब्रिटेन में एक मुकदमे के मुताबिक, IIFL पर जर्मनी के अब तक के सबसे बड़े फ्रॉड केस Wirecard स्कैंडल में मॉरीशस के एक फंड स्ट्रक्चर के जरिए शामिल होने के आरोप है।

4.) सेबी की मौजूदा चेयरपर्सन और उनके पति धवल बुच के बरमूडा और मॉरीशस के उन्हीं देोनों फंड्स में गोपनीय हिस्सेदारी थी, जिनका इस्तेमाल विनोद अडाणी करते रहे। ऐसा लगता है कि इन दोनों ने 5 जून 2015 को सिगापुर में IPE प्लस फंड में पहला निवेश किया था। IIFL के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर वाले डिक्लेयरेशन के मुताबिक, वह निवेश सैलरी के पैसे से किया गया था और उस समय बुच दंपती की नेटवर्थ एक करोड़ डॉलर होने का अनुमान था।

5.) आईपीई प्लस फंड को शुरू करने वाले अनिल आहुजा 2017 तक कुल 9 साल अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर रहे। उसके पहले वह अडाणी पावर के डायरेक्टर थे।

6.) अप्रैल 2017 में माधबी के SEBI की होलटाइम मेबर बनने से पहले 22 मार्च 2017 को पति धवल ने ग्लोबल डायनेमिक ऑपच्युनिटीज फंड में अपने और अपनी पत्नी के निवेश के संबंध में मॉरीशस फड एडमिनिस्ट्रेटर ट्राइडेंट ट्रस्ट को पत्र लिखा। उन्होंने अनुरोध किया था कि एकाउंट्स ऑपरेट करने का एकल अधिकार उन्हें दे दिया जाए। यह संवेदनशील नियुक्ति से पहले पत्नी के नाम वाली एस्टेट्स को ट्रांसफर करने का कदम था।

7.) सेबी का होलटाइम मेंबर रहने के दौरान 25 फरवरी 2018 को माधबी ने अपने प्राइवेट जीमेल अकाउंट से इंडिया इंफोलाइन को मेल भेजा। अले पति के नाम के जरिए बिजनेस करते हुए फंड की यूनिट्स भुनाने के लिए यह मेल लिखा गया था। तब बुच की हिस्सेदारी की वैल्यू 872762 डॉलर थी।

सेबी चीफ ने क्या प्रतिक्रिया दी

पूरे मामले पर माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने 11 अगस्त को देर रात 1:40 मिनट पर एक बयान जारी किया। उन्होंने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने अपने बयान में लिखा है कि हमारे खिलाफ 10 अगस्त 2024 को हमारे खिलाफ 10 अगस्त 2024 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के संदर्भ में हम ये बताना चाहेंगे कि हम रिपोर्ट में लगाए गए निराधार आरोपों का दृढ़ता से खंडन करते हैं।

वो किसी भी सच्चाई से रहित हैं. हमारा जीवन और हमारा पैसा एक खुली किताब है। जरूरत के हिसाब से सभी खुलासे पहले सेबी के सामने कर दिए हैं। हमें किसी भी वित्तीय दस्तावेजों का खुलासा करने में कोई झिझक नहीं है। पूर्ण पारदर्शिता के हित में हम उचित समय पर एक विस्तृत बयान जारी करेंगे।

हिंडनबर्ग मामले में राहुल गांधी ने उठाए सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सेबी की अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से संस्था की शुचिता के साथ गंभीर समझौता हुआ है और उन्होंने पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फिर स्वत: संज्ञान लेगा। गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की शुचिता, इसकी अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश भर के ईमानदार निवेशकों के मन में सरकार के लिए कई सवाल हैं : सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडाणी?

पूरे मामले पर अडानी ग्रुप का क्या कहना है

हिंडनबर्ग के आरोपों को अडाणी ग्रुप ने साफ नकार दिया है। ग्रुप ने कहा है कि हमारी छवि धूमिल करने के इस सोचे-समझे प्रयास में जिन लोगों या मामलों का जिक्र किया गया है, उनसे अडाणी ग्रुप का कोई व्यावसायिक रिश्ता नहीं है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी को तथ्यों और कानून की बेकद्री करते हुए तोड़-मरोड़कर चुना गया है ताकि पहले से तय नतीजों पर पहुंच जा सके और निजी लाभ हासिल किया जा सके। हम इन आरोपों का पूरी तरह खंडन करते है। जो आधारहीन दावे फिर किए गए है, उनकी पूरी जांच हुई है और आधारहीन पाया गया है।

मार्च 2023 में सुप्रीम कोर्ट इन्हें पहले ही खारिज कर चुका है। हमारा विदेशी होल्डिंग स्ट्रक्चर पूरी तरह पारदर्शी है और सभी संबंधित डिटेल्स का नियमित तौर पर खुलासा किया जाता है। अनिल आहूजा अडाणी पावर में 3i इनवेस्टमेंट के नॉमिनी डायरेक्टर (2007- 08) थे और बाद में 2017 तक 2017 तक अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर थे।

हिंडनबर्ग 16 कंपनियों को कर चुकी है टारगेट

आपको ये भी याद दिला दे कि बीते साल जनवरी में हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के खिलाफ एक रिसर्च पेपर जारी किया था। जिसके बाद अडानी समूह को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। हिंडनबर्ग रिसर्च पेपर में अडानी समूह के अपने स्टॉक के प्राइसों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। 32 हजार शब्दों की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये समूह देशों से शेयरों की हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!