बेगूसराय में सड़क हादसे में युवक की मौत, पंजाब से चाचा के साथ आया था घूमने-फिरने
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना लाखों थाना क्षेत्र के रमजानपुर के पास की है। मृतक की पहचान पंजाब निवासी अवतार के बेटे जसवीर के रूप में की गई है।घटना को लेकर परिजनों ने बताय कि मृतक जसवीर अपने चाचा के साथ दूध टैंकर की गाड़ी पर सवार होकर बेगूसराय घूमने के लिए आया था।
उन्होंने बताया कि गंगा डेयरी में गाड़ी लगा दी गई थी। फिर गाड़ी से उतरकर जसवीर शौच करने जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जसवीर को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
फिर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं, लाखों थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक पंजाब निवासी जसवीर कुमार है। वह अपने चाचा के साथ बेगूसराय गंगा डेरी घूमने के लिए आया था।
तभी वह सड़क पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस घटना की सूचना उनके परिवार के लोगों को दे दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले बछवारा थानाक्षेत्र में भी सड़क दुर्घटना में सरवन कुमार पासवान की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तानो से आहत होकर लकड़ी से लठ्ठे पीट-पीट कर हुई थी हत्या
ऑटो सवार युवक की हालत बिगड़ी मौके पर मौत
पेरिस ओलंपिक में भारत को एक भी स्वर्ण पदक क्यों नहीं आया?
जम्मू के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार दीपक यादव की अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़