जीरादेई में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक सह जन समागम कार्यक्रम आयोजित होगा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आपन सिवान-एक सांस्कृतिक संस्था PEANM Society for Education Health & Social Upliftment के संस्थापक प्रमोद कुमार मल्ल के द्वारा आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2024 को देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के पैतृक आवास के सामने, जिरादेई, सिवान में एक सांस्कृतिक सह जन समागम कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जिले के सभी जनता कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम का विवरण
दिनांक 14 अगस्त 2024
सायं 5:30 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
सायं 5:40 अतिथियों तथा सहभागियों के बीच तिरंगा सम्मान समारोह।
सायं 5:50 स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना (ई. प्रमोद कुमार मल्ल)
सायं 6:05 सांस्कृतिक कार्यक्रम (भोजपुरी भजन सम्राट मनन गिरी मधुकर की प्रस्तुति)
सायं 6:35 उत्कृष्ट व्यक्तित्व सम्मान समारोह
सायं 6:45 एक सामूहिक परिचर्चा (विषय-आज़ादी की यात्रा)
सायं 7:30 गायिका रेणु राज, कुमारी जूही पाण्डेय एवं कुमार आदित्य की प्रस्तुति
सायं 8:00 मनन गिरी मधुकर की प्रस्तुति
सायं 8: 15 धन्यवाद ज्ञापन
सायं 8:30 राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन
यह भी पढ़े
78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर दरौली में कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया जाएगा- प्रमुख शांति देवी
महावीरी विजयहाता में ‘एक पेड़ माँ के नाम – प्रकृति उत्सव का भव्य आयोजन
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप