वर्दी पहनकर पिता की जगह बेटा कर रहा था ड्यूटी, अब सेल्फी भी वायरल, बिहार में राज्यपाल की सुरक्षा में भारी चूक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर की सुरक्षा में चूक से जुड़ा मामला सामने आया है. दरअसल मोतिहारी में जयप्रकाश राय नाम का व्यक्ति अपने पिता रामजतन यादव की जगह ड्यूटी में लगा हुआ था. दरअसल चौकीदा रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी हुई थी. लेकिन, उनकी जगह उनका बेटा जयप्रकाश यादव राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात था.
वहीं पिता की जगह बेटे की ड्यूटी करने का मामला अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.दरअसल बिहार के मोतिहारी में राज्यपाल के एक कार्यक्रम के दौरान जयप्रकाश राय अपने पिता रामजतन यादव की जगह ड्यूटी में लगा हुआ था. बता दें, रामजतन यादव घोड़ासहन थाने में चौकीदार हैं.रामजतन के बेटे जयप्रकाश की ड्यूटी करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी थी. वहीं इस घटना को राज्यपाल की सुरक्षा में चूक से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
अब यह सवाल उठने लगे लगे हैं कि राज्यपाल के कार्यक्रम में कैसे किसी सुरक्षाकर्मी की जगह उसका बेटा ड्यूटी करने पहुंच गया. इसे सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बता दें, रामजतन यादव का बेटा पुलिस की वर्दी पहनकर अपने पिता की जगह ड्यूटी करने पहुंच गया था. इस दौरान उसने कुछ पुलिस वालों संग सेल्फी भी ली. इसके बाद उसका अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग अब इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं अब इस मामले में मोतिहारी एसपी काँतेश मिश्रा ने संज्ञान लिया है. एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है
यह भी पढ़े
बाराहाट थानाध्यक्ष ने रजौन दारोगा को बीच सड़क पर पीटा
रघुनाथपुर के डुमरी में 20 अगस्त को सत्संग आयोजित
सारण के 286 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर खतरा, शिक्षा विभाग की सख्ती
ट्रैक्टर चोरी के मामले में नालंदा के दो गिरफ्तार
IGIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख की ठगी, दोस्त ने किया विश्वासघात
पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने मारी गोली