45 मिनट के अंदर लूटे रुपए के साथ आरोपी गिरफ्तार
मोतिहारी में पुलिस ने देसी कट्टा और गोली किया बरामद, अन्य की खोज जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का मात्र 45 मिनट के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के पैसे के साथ एक अपराधी को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं उसके दो साथी भागने में सफल रहे। जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घटना बंजरिया थाना क्षेत्र की है।घटना के संबंध में सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के फुलवार बुढ़वा सड़क के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाईनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड कर्मी से कलेक्शन का पैसा लूट लिया है।
जैसे ही इसकी सूचना बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को मिली।उन्होंने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर लूट के सिर्फ 45 मिनट के अंदर लूट के पैसे के साथ अपराधी को एक देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के अनुष कुमार के रूप में हुई है। उसने पूछताछ के दौरान अपने दोनों साथी के बारे में जानकारी दी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
पटना में नोएडा के युवक सहित 2 की हत्या से हड़कंप, दीघा थाने से महज 300 मीटर दूर हुई वारदात
वाहन चेकिंग के दौरान 3 तस्कर 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतने में इतना संघर्ष क्यों है?
ओलंपिक-2024 में भारत का क्या प्रदर्शन रहा?
भारत में महिलाएं और पुरुष 2023 की क्या स्थिति है?
लहसुन को उच्च न्यायालय ने सब्जी की श्रेणी में रखा