15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था. इस दिन अंग्रेज़ों की लगभग 200 वर्षों की गुलामी के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. भारत को स्वतंत्र कराने के लिए कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों को अपना बलिदान देना पड़ा तब कहीं जाकर हम स्वतंत्रत हुए. तब से लेकर आज तक 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मानते हैं.
स्वतंत्रता दिवस को हर वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किला पर तिरंगा फहराते हैं. तिरंगा फहराने के पश्चात् राष्ट्र गान गाया जाता है और 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है.
इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल और एन एन सी सी कैडेट परेड करते हैं. 15 अगस्त को हमारे महान् स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है उनका सम्मान किया जाता है. देश-भक्ति के गीत और नारे लगाये जाते हैं. कुछ लोग पतंग उड़ाकर आज़ादी का पर्व मनाते हैं.
इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाता है और राष्ट्र गान गाया जाता है. स्कूल, कालेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और मिठाइयां बांटी जाती हैं.
मंगल पांडे, सुभाषचंद्र बोस, राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, रानी लक्ष्मीबाई आदि अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया जाता है.
भारत माता की जय
यह भी पढ़े
पटना में नोएडा के युवक सहित 2 की हत्या से हड़कंप, दीघा थाने से महज 300 मीटर दूर हुई वारदात
वाहन चेकिंग के दौरान 3 तस्कर 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतने में इतना संघर्ष क्यों है?
ओलंपिक-2024 में भारत का क्या प्रदर्शन रहा?
भारत में महिलाएं और पुरुष 2023 की क्या स्थिति है?
लहसुन को उच्च न्यायालय ने सब्जी की श्रेणी में रखा