25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में हत्या मामले में चल रहा था फरार, ईंट भट्ठा के पास से धराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के सबैला निवासी लीलाधर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश 3 जनवरी 2024 को मधेपुरा के चंद्रिका पब्लिक स्कूल के पास हुए मनीष कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा था।सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को अपराधियों ने गढ़िया भेलवा निवासी भूपेंद्र यादव के बेटे मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मृतक मनीष के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर लीलाधर कुमार, आलोक कुमार और आशीष कुमार सहित 10 नामजद बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी कर भेजा जेल घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के द्वारा टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने मठाही वार्ड एक निवासी आलोक कुमार एवं मो. जाहिद को 22 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
कांड के प्राथमिकी अभियुक्त एवं 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश आशीष कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वहीं 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश लीलाधर कुमार फरार चल रहा था। ईंट भट्ठा के पास से धराया थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि लीलाधर कुमार मठाही रेलवे ढ़ाला से सौ मीटर उत्तर ईंट भट्ठा के पास पहुंचा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त स्थल की घेराबंदी कर लीलाधर कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव
पतार के चंदौली में मां काली का हुआ पूजन