पटना में स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पंद्रह अगस्त को जब पूरा देश आजादी का महापर्व मना रहा था. तब बिहार के पटना में अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुरक्षा की चाक चौबंध पर इतनी बातें करते हैं, लेकिन राजधानी में हीं अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. बेलगाम अपराधी आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में कल 15 अगस्त को बेलगाम अपराधियों ने पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई.बता दें कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद के समीप 15 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को अपराधियों द्वारा स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आसपास की खंगाली जा रही है सीसीटीवी इस घटना की जानकारी जैसे हीं एएसपी शरद को मिली वे घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुटे. पुलिस ने जांच पड़ताल में घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाया और इलाके चाक चौबंध बढ़ा दी. पुलिस द्वारा आसपास की सीसीटीवी भी खंगाली जा रही ताकि कुछ सुराग मिल सके.स्कूटर मैकेनिक का काम कर चला रहा था परिवार जानकारी के मुताबिक मृत युवक की पहचान स्कूटर मैकेनिक राजू के रूप में की गई है. जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक खाजेकला क्षेत्र का रहने वाला था तथा स्कूटर रिपेयर कर अपना परिवार चलाता था.घटना से पटना वाले परेशान हैं क्योंकि सिर्फ दो दिन पहले एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर पर अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं लेकिन राजधानी पटना में हीं अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा. पटना में अपराधी आए दिन घटना को अंजाम देते रहते हैं.
यह भी पढ़े
जेल में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की रची थी साजिश, जमुई में 2 आरोपी गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव
पतार के चंदौली में मां काली का हुआ पूजन