सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शनिवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भूमि सुधार भू सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। मौके पर बीसीओ रियाज अहमद, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह, मुखिया मुन्ना कुमार पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन पुलिस ने शराब मामलें में फरार चल रहें एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर को जेल भेजा है. गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के नामजद आरोपी गंगपुर सिसवन निवासी चिंटू सिंह को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .
भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा किया गया।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 4 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से 4 विवादों का निपटारा किया गया। वहीं अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की कुल 4 मामलों पर सुनवाई की गई।
जमीन से जुड़े 6 मामलों की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े 6 मामलों पर सुनवाई की गई ।जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के उपस्थिति में की गई। इस दौरान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुचे लोगो का जमीनी विवादों का निपटारा किया गया।जनता दरबार में पहुंचे कुल 6 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत मामले का निष्पादन किया।
यह भी पढ़े
क्राइम की खबरें : बलराज हत्याकांड : अदालत ने क़ातिल प्रेमी- प्रेमिका को उम्र कैद की सजा सुनाई
महिंदवारा में वाहन चेकिंग में आर्म्स समेत सप्लायर गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
जेल में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की रची थी साजिश, जमुई में 2 आरोपी गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव
पतार के चंदौली में मां काली का हुआ पूजन